कार्यकर्ताओं और नेताओं से PM मोदी की अपील- सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटा दें

Edited By Rahul Singh,Updated: 11 Jun, 2024 07:08 PM

pm modi appeal remove modi ka parivar from social media

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने सोशल मीडिया से अपने नाम के साथ लिखा हुआ 'मोदी का परिवार' हटा दें। मोदी ने एक्स पर लिखते कहा कि  डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास...

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने सोशल मीडिया से अपने नाम के साथ लिखा हुआ 'मोदी का परिवार' हटा दें। मोदी ने एक्स पर लिखते कहा कि  डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।'

उन्होंने कहा, ''चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।''

उन्होंने आगे लिखा, ''हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से 'मोदी का परिवार' हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!