Operation Sindoor: जानिए कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जो सोशल मीडिया पर छाईं

Edited By Updated: 07 May, 2025 03:01 PM

operation sindoor know who are colonel sofia qureshi and vyomika singh

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कश्मीर में हुए पहलगाम हमले का करारा जवाब देते हुए पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर अंजाम दिया। इस हमले में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया और...

नेशनल डेस्क: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कश्मीर में हुए पहलगाम हमले का करारा जवाब देते हुए पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर अंजाम दिया। इस हमले में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया और एयर-टू-सरफेस मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सेना ने इस एयरस्ट्राइक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह पहली बार था जब दो महिला सैन्य अधिकारियों ने इतने बड़े सैन्य अभियान पर देश को संबोधित किया, जिसने इतिहास रच दिया।
PunjabKesari
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
कर्नल सोफिया कुरैशी, जो भारतीय सेना के एक महत्वपूर्ण अंग हैं, ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस एयरस्ट्राइक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन विशेष रूप से पाकिस्तान स्थित आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से किया गया था। सोफिया कुरैशी ने भारतीय सेना में 17 साल की उम्र में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत प्रवेश किया था। वे गुजरात की रहने वाली हैं और बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। कर्नल कुरैशी ने 2016 में एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नेतृत्व किया था, जिसमें 18 देशों ने भाग लिया था और वे एकमात्र महिला अधिकारी थीं, जिन्होंने इस अभ्यास में किसी दल का नेतृत्व किया। इसके अलावा, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में भी कार्य किया और कांगो में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात रहीं।

सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह का योगदान
विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जो भारतीय वायु सेना की वरिष्ठ अधिकारी हैं, ने भी इस प्रेस ब्रीफिंग में भाग लिया और एयरस्ट्राइक के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकी रणनीतियों का उपयोग किया गया, जिससे यह अभियान बेहद सफल रहा।
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर हो रही सराहना
ब्रीफिंग के बाद देशभर से इन दोनों महिला अधिकारियों की सराहना की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने गर्व और सम्मान के भाव के साथ प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “कर्नल सोफिया कुरैशी को सुनना प्रेरणादायक था, उनकी आवाज में आत्मविश्वास और देशभक्ति साफ झलक रही थी।” इस ऐतिहासिक ब्रीफिंग ने न केवल भारत की सैन्य क्षमता को दिखाया, बल्कि यह भी प्रमाणित किया कि महिला अधिकारी आज हर मोर्चे पर नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

भारत का ऑपरेशन सिंदूर- आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम
भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन पाकिस्तान और पीओके में कुल 9 आतंकवादी ठिकानों पर किया गया, जिनमें 4 पाकिस्तान में और 5 पीओके में स्थित थे। भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने इन ठिकानों की पहचान की थी, जिसके बाद एक रणनीतिक योजना के तहत आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया गया। इस एयर स्ट्राइक ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को टारगेट किया, जो पाकिस्तान और पीओके में सक्रिय थे। भारतीय सेना का यह कदम आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति को स्पष्ट करता है और सुरक्षा बलों की क्षमता को दर्शाता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!