PM मोदी ने की मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, कोरोना को लेकर हुई चर्चा

Edited By Yaspal,Updated: 13 Jun, 2020 08:32 PM

pm modi holds review meeting with ministers and officials discussion on corona

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महानगरों विशेष रूप से राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के निरंतर बढते मामलों को देखते हुए स्थिति से निपटने के लिए समन्वित और समग्र योजना बनाने को कहा है।मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महानगरों विशेष रूप से राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के निरंतर बढते मामलों को देखते हुए स्थिति से निपटने के लिए समन्वित और समग्र योजना बनाने को कहा है।मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर आपात योजना बनाने को भी कहा है। प्रधानमंत्री ने अगले सप्ताह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक से पहले आज यहां वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ देश भर में कोरोना महामारी की स्थिति और इससे निपटने के लिए किये जा रहे उपायों तथा तैयारियों की समीक्षा की।  बैठक में राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की मौजूदा और उभरती तथा अगले दो महीने की स्थिति की भी चर्चा की गई।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को दिल्ली के उप राज्यपाल , मुख्यमंत्री और नगर निगमों के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आपात बैठक कर कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए समन्वित तथा व्यापक योजना तैयार करनी चाहिए। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर के महानिदेशक और अधिकार प्राप्त समूहों के संयोजकों ने बैठक में हिस्सा लिया। बाद में मोदी ने ट्विट किया , ‘‘ एक उच्च स्तरीय बैठक में देश भर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। हमने ज्यादा मामलों वाले क्षेत्रों में महामारी से निपटने के लिए भविष्य के रोडमेमैप और उपायों की भी समीक्षा की।''
PunjabKesari
गौरतलब है कि देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं। एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!