NIA ने दाखिल की चार्जशीट: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था लश्कर आतंकी साजिद जट्ट

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 06:44 PM

pahalgam terror attack conspiracy mastermind sajid jatt charged by nia

एनआईए ने 15 दिसंबर 2025 को जम्मू की स्पेशल कोर्ट में पहलगाम आतंकी हमले की चार्जशीट दाखिल की। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद जट्ट को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। हमले में मदद के आरोप में दो...

नेशनल डेस्क : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को जम्मू के स्पेशल एनआईए कोर्ट में पहलगाम आतंकी हमले के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद जट्ट को इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता नामित किया गया है। एनआईए ने साजिद जट्ट पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

पहलगाम इलाके के दो निवासी, बशीर अहमद जोथर और परवेज अहमद जोथर को 22 जून 2025 को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों पर यह आरोप है कि उन्होंने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों सुलेमान शाह, हमजा अफगानी उर्फ़ अफगानी और जिब्रान—को हमले की योजना बनाने और अंजाम देने के लिए पनाह दी और लॉजिस्टिकल सपोर्ट प्रदान किया।

चार्जशीट दाखिल करने की 180 दिन की समय सीमा 18 दिसंबर को समाप्त हो रही थी, और एनआईए ने 15 दिसंबर को तय समय सीमा के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी।

जांच की विस्तारपूर्ण प्रक्रिया
एनआईए ने प्रारंभिक 90 दिन की जांच अवधि के अलावा अतिरिक्त 45 दिन का समय मांगा था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया था। जांच के दौरान, एनआईए ने अब तक 1,000 से अधिक लोगों से पूछताछ की है, जिनमें पर्यटक, टट्टू मालिक, फोटोग्राफर, दुकानदार और होटल कर्मचारी शामिल हैं। एनआईए ने कोर्ट को सूचित किया कि आतंकी नेटवर्क की पूरी संरचना और ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं की भूमिका स्थापित करने के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल डेटा विश्लेषण और अतिरिक्त संदिग्धों का सत्यापन जारी है।

ऑपरेशन सिंदूर और सशस्त्र बलों की कार्रवाई
पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को पूरी छूट दे दी थी। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के भीतर लाहौर के पास मुरीदके, बहावलपुर, कोटली और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!