दुनिया के लिए टेंशन बनी दिल्ली की हवा ! सिंगापुर ने अपने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 04:21 PM

singapore issues advisory to its nationals in delhi as air quality

दिल्ली की हवा ‘सीवियर प्लस’ श्रेणी में पहुंचने के बाद सिंगापुर ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। GRAP स्टेज-4 लागू होने से निर्माण कार्य रुके, स्कूल-ऑफिस ऑनलाइन हुए और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

 International Desk: सिंगापुर के उच्चायोग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता के ‘सीवियर प्लस’ स्तर पर पहुंचने के बाद अपने नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब भारतीय अधिकारियों ने प्रदूषण से निपटने के लिए GRAP स्टेज-4 के तहत सबसे सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं। सिंगापुर हाई कमीशन ने कहा कि दिल्ली-NCR में रह रहे सिंगापुर नागरिक स्थानीय स्वास्थ्य सलाहों और प्रदूषण संबंधी प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करें। यह एडवाइजरी 13 दिसंबर को कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा GRAP स्टेज-4 लागू किए जाने के बाद जारी की गई।

GRAP स्टेज-4 के तहत:

  • निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर कड़ी रोक लगाई गई है।
  • स्कूल और कार्यालयों को ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड अपनाने की सलाह दी गई है।
  • बच्चों, बुजुर्गों और सांस या दिल के मरीजों को घर के भीतर रहने की अपील की गई है।
  • बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य बताया गया है।

 

भारत में सिंगापुर के राजदूत साइमन वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली-NCR में रह रहे सिंगापुर नागरिकों को प्रदूषण से जुड़ी हर आधिकारिक सूचना पर ध्यान देना चाहिए। हाई कमीशन ने यह भी चेतावनी दी कि घने स्मॉग के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे हवाई उड़ानों में बाधा आ सकती है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कई एयरलाइनों ने पहले ही यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। यात्रियों को उड़ानों की स्थिति जानने के लिए सीधे एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली का औसत AQI 452 दर्ज किया गया, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है। रविवार को यह आंकड़ा 461 तक पहुंच गया था।

 

दिल्ली के कई इलाकों में स्थिति और भी गंभीर रही

  • आनंद विहार-493
  • वजीरपुर- 500 (अधिकतम स्तर)
  • आरके पुरम- 477
  • द्वारका सेक्टर-8-462
  • चांदनी चौक- 437
  • आया नगर- 406
  • अक्षरधाम, AIIMS और यशोभूमि समेत राजधानी के बड़े हिस्सों में घना स्मॉग छाया रहा।

CAQM ने अपने आदेश में कहा कि प्रदूषण की मौजूदा प्रवृत्ति को देखते हुए दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता को और खराब होने से रोकने के लिए GRAP स्टेज-4 के सभी प्रावधान तत्काल लागू किए जा रहे हैं, जो पहले से लागू स्टेज-1, 2 और 3 के उपायों के अतिरिक्त हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि 401 से ऊपर का AQI गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है और लोगों को बाहरी गतिविधियों को सीमित रखने की जरूरत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!