BRICS: PM मोदी ने 'क्रेडल ऑफ ह्यूमनकाइंड' में चिकनी मिट्टी पर अपने हाथ के  छोड़े छाप

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Jul, 2018 04:33 PM

pm modi left his mark on smooth soil in cradle of humancand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिक्स में शामिल अन्य देशों के शासनाध्यक्षों ने आज दक्षिण अफ्रीका के मारोपेंग में मशहूर ‘क्रेडल ऑफ ह्यूमनकाइंड’ (मानव जाति का पालना) की सैर के दौरान चिकनी मिट्टी पर अपने हाथ के छाप छोड़े। मारोपेंग विजिटर सेंटर...

जोहानिसबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिक्स में शामिल अन्य देशों के शासनाध्यक्षों ने आज दक्षिण अफ्रीका के मारोपेंग में मशहूर ‘क्रेडल ऑफ ह्यूमनकाइंड’ (मानव जाति का पालना) की सैर के दौरान चिकनी मिट्टी पर अपने हाथ के छाप छोड़े। मारोपेंग विजिटर सेंटर विटवॉटर्सबर्ग और मगालिसबर्ग पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित पुरस्कार विजेता स्थल है और जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है। यह ‘क्रेडल ऑफ ह्यूमनकाइंड’ का आधिकारिक पर्यटन केंद्र है। यह दक्षिण अफ्रीका के आठ विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है और दुनिया का प्रमुख पर्यटन स्थल है।
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘अमिट छाप छोड़ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिक्स के अन्य नेता मारोपेंग में ‘क्रेडल ऑफ ह्यूमनकाइंड’ से हमारे जुड़ाव के सांकेतिक प्रदर्शन के तहत चिकनी मिट्टी पर अपने हाथ के छाप छोड़ रहे हैं।’’  ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोदी अभी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं। ब्रिक्स उभरती हुई पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का संगठन है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका 25 से 27 जुलाई तक ब्रिक्स के सालाना शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!