अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी... ISRO का सबसे भारी रॉकेट LVM3-M2 36 सैटेलाइट्स के साथ लॉन्च, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 23 Oct, 2022 05:09 AM

pm modi to attend ayodhya deepotsav program

अयोध्या में दीपोत्सव के हिस्से के रूप में रविवार को लगभग 18 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे, दिवाली समारोह जिसमें आतिशबाजी, एक लेजर शो और रामलीला का मंचन शामिल होगा। प्रधानमंत्री

नेशनल डेस्कः अयोध्या में दीपोत्सव के हिस्से के रूप में रविवार को लगभग 18 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे, दिवाली समारोह जिसमें आतिशबाजी, एक लेजर शो और रामलीला का मंचन शामिल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में दिवाली समारोह में आतिशबाजी, लेजर शो और रामलीला का मंचन शामिल होगा। 

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
PunjabKesari
उधर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 को रविवार को यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया और ब्रिटेन स्थित ग्राहक के लिए 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों को निचली कक्षा (एलईओ) में स्थापित किया गया। 

वाराणसी : श्रद्धालुओं को मां अन्नपूर्णा के दर्शन के साथ प्रसाद के रूप में सिक्का वितरित किया जाएगा 
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में कनाडा से करीब 108 साल बाद वापस लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति यहां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है। इस वर्ष पहली बार भक्तों को मां अन्नपूर्णा के दर्शन के साथ रविवार को प्रसाद के रूप में लावा और सिक्का वितरित किया जाएगा। 

अयोध्‍या में राम की पैड़ी में जलाए जाएंगे करीब 15 लाख दिए, लेजर शो भी आयोजित होगा 
भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में दीपावली समारोह के हिस्से के रूप में रविवार को यहां भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा जिस दौरान कुल करीब 18 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे। समारोह के दौरान आतिशबाजी, लेजर शो तथा रामलीला का मंचन भी किया जाएगा। अयोध्या में यह छठा मौका है जब दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे। 

‘जुमला किंग' की ‘इवेंटबाजी' है रोजगार मेला: कांग्रेस ने पीएम मोदी के अभियान पर कसा तंज
कांग्रेस ने शनिवार को सरकार के 'रोजगार मेले' को “जुमला किंग” की ‘‘इवेंटबाजी'' करार देते हुए पूछा कि देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा कब पूरा किया जाएगा। कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आने पर हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जो पिछले आठ साल में पूरा नहीं किया गया। 

पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर मची भगदड़, एक व्यक्ति की मौत...कई घायल
पुणे रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दीपावली के अवसर पर घर जाने वाले मुसाफ़िरों की भारी भीड़ के कारण वहां अचानक से भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा पुणे दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ।

धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी, बाजारों में उमड़ा हुजूम
देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है। धनतेरस के आरंभ से दिवाली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आज धनतेरस के मौके पर देश भर में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। धनतेरस पर इस बार लक्ष्मी और गणेश जी, इलेक्ट्रिक सामान, कपड़े, सोने और बर्तनों की दुकानें लोगों से गुलजार हैं। धनतेरस पर लोगों द्वारा सोने, चांदी, हीरे के आभूषणा बनने की बुकिंग से दुकानदारों में खुशी का माहौल है।

गुरुओं के सपने को साकार करने के लिए काम करता रहूंगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार सिख गुरुओं के सपने को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी। वे अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पत्र पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। पत्र में उन्होंने गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब रोपवे की आधारशिला रखने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया है। यह रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा।

रायचूर में ‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत पूर्व सैनिकों ने राहुल गांधी के साथ की पदयात्रा 
कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पूर्व सैनिकों के एक समूह के साथ पदयात्रा की। ‘भारत जोड़ो यात्रा' के 45वें दिन की पदयात्रा रायचूर के येरागेरा से शनिवार सुबह शुरू हुई और शाम को यह रायचूर जिले के बसवेश्वर सर्किल मैदान में समाप्त हुई। कांग्रेस ने बताया कि पूर्व-सैनिक रायचूर जिला एसोसिएशन के सदस्यों ने तिरंगा लेकर राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की। 

अरुणाचल प्रदेश: दुर्घटनास्त होने से पहले सेना के हेलीकॉप्टर ने ATC को भेजा था इमरजेंसी मैसेज
अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके मिगिंग में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) से हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष को तकनीकी खराबी के बारे में आपात संदेश भेजा गया था। शुक्रवार को हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटे बाद बचाव दलों ने पांच में से चार कर्मियों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए थे। एक सूत्र ने कहा कि दुर्घटना से पहले, हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष को तकनीकी या यांत्रिक खराबी के बारे में सूचित किया गया था। 

मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- 8 सालों में महिलाओं की स्थिति बद से बदतर हुई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को महिला विरोधी करार देते हुए कहा है कि 8 साल के उसके शासन में महिलाओं की स्थिति बद से बदतर हुई है। गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में गुजरात में दुष्कर्म के आरोपियों को रिहा करने को लेकर भाजपा सरकार पर हमला किया और कहा कि ज़रा सोचिए। क्या विश्व में कोई भी ऐसा देश है जो महिलाओं के विकास के बिना आगे बढ़ पाया है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!