PM मोदी ने देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं, बोले- नई आशा और उल्लास लाए 2021

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Jan, 2021 12:16 PM

pm modi wishes the new year to the countrymen

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को नए साल 2021 की शुभकामनाएं दीं और सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि की कामना की। पीएम मोदी ने नए साल पर शुभकामना देते हुए ट्वीट किया कि सभी देशवासियों को 2021 की हार्दिक...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को नए साल 2021 की शुभकामनाएं दीं और सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि की कामना की। पीएम मोदी ने नए साल पर शुभकामना देते हुए ट्वीट किया कि सभी देशवासियों को 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह साल सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि लाए। ईश्वर से कामना है कि आशा और कल्याण की भावना कायम रहे।' 

PunjabKesari

अरविंद केजरीवाल ने भी शुभकामनाएं 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि कोविड-19 का टीका भारत में जल्द उपलब्ध होगा और जनजीवन फिर से सामान्य होकर पटरी पर लौटेगा उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों से एहतियात बरतने और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पिछला साल न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए मुश्किल भरा रहा। दुनिया ने मानव इतिहास में सबसे बड़ी महामारी का सामना किया।

 

केजरीवाल ने कहा कि मैं कोरोना योद्धाओं - डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मियों और सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को सलाम करता हूं। आप सभी बेहद मुश्किल वक्त में सेवा के लिए आगे आए।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के बीच दिल्ली में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था ने दुनिया के सामने कई उदाहरण पेश किए। उन्होंने कोविड-19 को लेकर अपनी सरकार के इंतजामों का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली ने कई चीजें कीं, जिनका बाद में कई देशों और सरकारों ने अनुसरण किया। बता दें कि देशभर में लोगों ने कोरोना पाबंदियों के बीच नए साल का स्वागत किया। दिल्ली में दो दिन नाइट कर्फ्यू का ऐलान है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!