'दिल्ली पुलिस ऐसे अपराधियों से सर्तक रहे जो सोशल मीडिया का कर रहे हैं दुरुपयोग'

Edited By ,Updated: 16 Feb, 2016 10:24 PM

police are alert to such criminals who are misusing social media

केंंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि दिल्ली पुलिस को एेसे अपराधियों से मुकाबले के लिए और...

नई दिल्ली: केंंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि दिल्ली पुलिस को एेसे अपराधियों से मुकाबले के लिए और सतर्क होना चाहिए जो सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं।  सिंह ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के नई पुलिस लाइन में आयोजित दिल्ली पुलिस के 69वें स्थापना दिवस परेड में कहा, ‘‘अपराधी नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूरदराज के किसी गांव में कोई व्यक्ति किसी अपराधी के संपर्क में हो सकता है या इंटरनेट के जरिए किसी आपराधिक कृत्य को अंजाम दे सकता है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘अपराधी सोशल मीडिया के जरिए अराजकता पैदा कर सकते हैं। हमें क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है।’’ दिल्ली पुलिस प्रमुख बी एस बस्सी ने कहा कि इन दिनों अपराधियों से उन्नत डिजिटल प्रौद्योगिकी की मदद के बिना नहीं लड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि दिल्ली पुलिस ने कई प्रभावी डिजिटल कदम उठाए हैं। मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस ‘‘पुलिसिंग की नवीन तकनीक अपनाने में अग्रणी है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस को वीवीआईपी व्यवस्थाओं और अंतरराष्ट्रीय संमेलनों सहित कई मुद्दों से निपटना होता है। उन्हें आतंकवादियों से लडऩा होता है, खूंखार अपराधियों से मुकाबला करना होता है तथा जटिल मुद्दों की जांच करनी होती है।’’  सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों की आवाजाही तेजी से बढऩे पर चिंता जताते हुए यातायात प्रबंधन में दिल्ली पुलिस की भूमिका की प्रशंसा की।
 
सिंह ने नकदी वैन चालक द्वारा लूटे गए 22.5 करोड़ रुपए की तेजी से बरामद करने की प्रशंसा की। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने देश के सभी पुलिस बलों को परामर्श दिया है कि उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बल में 33 प्रतिशत महिलाएं हों।   उन्होंने दिल्ली पुलिस कल्याण कोष के लिए पांच करोड़ रुपए अनुदान की भी घोषणा की। उन्होंने इससे पहले गार्ड आफ ऑनर का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। साथ ही अधिकारियों को वीरता एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पदक प्रदान किए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!