Rajveer Jawanda: पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर: ब्रेन डैमेज और हार्ट अटैक के बाद राजवीर जवंदा का निधन

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 10:49 AM

punjabi singer rajveer jawanda passed away fortis hospital mohali himachal

पंजाबी संगीत जगत में एक अंधेरा छा गया है, जब मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा ने लंबी और दर्दनाक जंग हारते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी में हुए एक गंभीर मोटरसाइकिल हादसे के बाद से वे फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में भर्ती थे,...

नेशनल डेस्क:  पंजाबी संगीत जगत में एक अंधेरा छा गया है, जब मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा ने लंबी और दर्दनाक जंग हारते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी में हुए एक गंभीर मोटरसाइकिल हादसे के बाद से वे फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में भर्ती थे, लेकिन आज उनके निधन की खबर ने सभी को शोक में डुबो दिया है।

राजवीर की हालत शुरुआत से ही बेहद नाजुक थी। उनके सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोटें आई थीं, जिनके चलते उनके मस्तिष्क में हाइपॉक्सिया और स्पाइनल कॉर्ड में गंभीर नुकसान हुआ था। एमआरआई रिपोर्ट में यह बताया गया कि उनके शरीर के कुछ हिस्से कमजोर पड़ गए थे और डॉक्टरों ने ऑर्गन फेल्यर का खतरा भी जताया था। हालत इतनी गंभीर थी कि वे वेंटिलेटर पर थे।

हादसे के वक्त राजवीर अपने दोस्तों के साथ शिमला के लिए बाइक पर निकले थे, लेकिन बद्दी में एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गए। सबसे दर्दनाक यह था कि हादसे के बाद उन्हें सही समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल सकी, और अस्पताल ले जाते वक्त उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ा।

पंजाबी फिल्म और संगीत इंडस्ट्री ने इस मुश्किल वक्त में राजवीर के परिवार के साथ खड़ा होकर हर तरह की मदद की। कलाकार गिप्पी ग्रेवाल, कंवर ग्रेवाल, कुलविंदर बिल्ला सहित कई अन्य ने अस्पताल पहुंचकर परिवार का सहारा बनाया और इलाज के खर्च उठाने में भी मदद की। वहीं, सिंगर जीत जगजीत ने अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि राजवीर के ब्रेन डेड होने की कोई पुष्टि नहीं है और इलाज में कोई बाधा न आए, इसलिए डॉक्टरों ने विजिटर्स पर रोक लगा रखी है।

राजवीर के करीबी ने बताया कि हादसे के दिन उनकी पत्नी ने उन्हें बाइक पर बाहर जाने से मना किया था, जबकि उनकी मां भी चाहती थीं कि वे घर पर रहें। लेकिन किस्मत ने कुछ और ही लिखा था। अब परिवार, दोस्त और फैंस उनकी सलामती के लिए लगातार दुआ कर रहे थे और पंजाबी इंडस्ट्री में उम्मीद जगी थी कि कोई चमत्कार हो जाएगा।

राजवीर जवंदा की मौत ने न केवल उनके चाहने वालों को बल्कि पूरी पंजाबी मनोरंजन दुनिया को गहरा सदमा पहुंचाया है। उनकी संगीत यात्रा, संघर्ष और आज़माइश सभी के लिए प्रेरणा थी। अब उनके फैंस के दिलों में उनकी यादें और उनकी आवाज़ सदाबहार रहेगी।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!