राहुल गांधी झूठ गढ़ रहे हैं, मैं नीरव मोदी से कभी नहीं मिला: अरुण जेतली

Edited By Pardeep,Updated: 16 Oct, 2018 09:45 PM

rahul gandhi is lying i never met neerav modi arun jaitley

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झूठ ‘गढ़’ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में नीरव मोदी से मिलने और देश छोड़कर भागने में उसकी मदद करने की बात तो छोडि़ए, उन्होंने भगोड़े हीरा कारोबारी को कभी देखा तक नहीं...

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झूठ ‘गढ़’ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में नीरव मोदी से मिलने और देश छोड़कर भागने में उसकी मदद करने की बात तो छोडि़ए, उन्होंने भगोड़े हीरा कारोबारी को कभी देखा तक नहीं है। 

कांग्रेस अध्यक्ष को लगातार ‘मसखरा शहजादा’ करार देते हुए जेतली ने एक फेसबुक ब्लॉग में कहा कि क्या गांधी को कोई पर्सनैलिटी डिसऑर्डर है कि वह दर्जनों बार झूठ बोलते हैं और फिर स्व-विभ्रम में उसे सच मानते हैं या यह किसी ‘मसखरे शहजादे’ का मामला है, जिसने मसखरेपन में खुद को ही मात दे दी? गांधी के इस आरोप पर कि उन्होंने अरबों के पीएनबी फर्जीवाड़े के आरोपी नीरव मोदी से संसद में मुलाकात की थी, जेतली ने कहा, "मुझे याद नहीं आ रहा कि मैंने अपने जीवन में कभी नीरव मोदी को देखा है। संसद में उसके मुझसे मिलने का सवाल ही नहीं उठता। यदि वह संसद आया होगा, जैसा कि राहुल गांधी ने दावा किया है, तो यह रिसेप्शन के रिकॉर्ड से पता चल जाएगा।"
PunjabKesari
जेतली ने उल्लेख किया कि मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में बोलते हुए गांधी ने उनके दो संदर्भ दिए। वित्त मंत्री ने कहा कि पहले संदर्भ में गांधी ने दावा किया कि "मैंने स्वीकार किया है कि विजय माल्या मुझसे संसद में मिला, उन्होंने आगे दावा किया कि मैंने स्वीकार किया है कि माल्या ने मुझसे कहा कि वह देश छोड़कर लंदन भाग रहा है और मैंने भागने में उसकी मदद की।"
PunjabKesari
माल्या के संबंध में मंत्री ने कहा कि संसद सदस्य के रूप में माल्या ने एक बार अपने मामले पर चर्चा के लिए संसद के गलियारे में उनका पीछा किया। जेतली ने कहा, "मैंने उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और उससे कहा कि वह अपना प्रस्ताव बैंकरों के समक्ष रखे। इस पर उनका (गांधी) कहना है कि एक ऐसी बैठक हुई जिसमें उसने मुझसे कहा कि वह लंदन भाग रहा है। पूरी तरह झूठ।"

वित्त मंत्री ने आगे लिखा, "उन्होंने (गांधी) यह झूठ कैसे गढ़ा? हिंदुस्तान टाइम्स समिट में उन्होंने मेरे साथ हुई एक बैठक का जिक्र किया और फिर बयान को मेरे ऊपर डाल दिया। जब मुझसे पूछा गया तो मैंने केवल यही कहा कि मैं मति भ्रम का जवाब नहीं दे सकता।"
PunjabKesari
जेतली ने कहा, "अब यह कहा जा रहा है कि मैं राष्ट्रपति मैक्रों की छिपी हुई टोली का हिस्सा हूं। क्या यह पर्सनैलिटी डिसऑर्डर है कि वह दर्जनों बार झूठ बोलते हैं और फिर विभ्रम में उसे सच मानने लगते हैं या यह ‘मसखरा शहजादे’ का मामला है, जिसने मसखरेपन में खुद को ही मात दे दी है।"
PunjabKesari
राफेल मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर जेतली ने कहा कि विमान और इसकी हथियार प्रणाली भारत में बिल्कुल नहीं बनाई जा रही है, न दसॉ द्वारा, न ही किसी निजी कंपनी द्वारा। उन्होंने कहा कि सभी 36 विमान और उनके हथियार पूरी तरह उड़ान भरने और इस्तेमाल किए जाने की स्थिति में भारत पहुंचेंगे। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!