Edited By Radhika,Updated: 09 Apr, 2025 04:54 PM
वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल ने कहा है कि वक्फ बिल संविधान पर आक्रमण है।
नेशनल डेस्क : वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल ने कहा है कि वक्फ बिल संविधान पर आक्रमण है। गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के 84वें अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हाल ही में बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया, जो कि उनके अनुसार "फ्रीडम ऑफ रिलीजन" और संविधान पर हमला है।
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि RSS के मुखपत्र "ऑर्गनाइजर" में एक लेख छपा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि क्रिश्चियनों पर हमला किया जाएगा। उन्होंने इसे "एंटी-रिलीजन बिल" करार दिया और कहा कि यह बिल देश के हर नागरिक के लिए खतरे की घंटी है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में इस बिल के विरोध में आवाज उठाने की जरूरत बताई, ताकि देश के संविधान और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा की जा सके।