Edited By Harman Kaur,Updated: 05 May, 2025 07:23 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुल्क (टैरिफ) में बदलाव की घोषणा किए जाने के बाद अब भारत सरकार को अमेरिका के साथ तत्काल बातचीत करनी चाहिए क्योंकि भारत एक बेहतर समझौता करने की क्षमता रखता है।...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुल्क (टैरिफ) में बदलाव की घोषणा किए जाने के बाद अब भारत सरकार को अमेरिका के साथ तत्काल बातचीत करनी चाहिए क्योंकि भारत एक बेहतर समझौता करने की क्षमता रखता है। राहुल गांधी ने यह टिप्पणी बीते 21 अप्रैल को अमेरिका में ब्राउन विश्वविद्यालय के ‘वॉटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स' में एक संवाद सत्र के दौरान की थी। बातचीत का वीडियो शनिवार को ‘वॉटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स' के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो कुछ अंश साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के पास कौशल है। अब हमें एक स्पष्ट दृष्टिकोण की आवश्यकता है...अपनी क्षमता के साथ तय दिशा की ओर बढ़ने का समय है।'' उन्होंने संवाद सत्र के दौरान कहा कि आज भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक उत्पादन प्रणाली विकसित करना, विनिर्माण और नौकरियों का सृजन करना है। उनका कहना था, ‘‘उदारीकृत आर्थिक प्रणाली के बिना भारत ऐसा करने में सक्षम नहीं होगा। जो कोई भी सामाजिक प्रगति और जाति संरचनाओं को कमजोर करने की बात करता है, उसे यह भी स्वीकार करना होगा कि ऐसा करने के लिए आपको धन की आवश्यकता है। आप उत्पादन प्रणाली और खुली उदारीकृत अर्थव्यवस्था में ही पैसा अर्जित कर सकते हैं।''
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वाले कदम पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया पर उनके विचार पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि कैसे प्रतिक्रिया दे रही है क्योंकि वे (सरकार) हमें ये बातें नहीं बताते हैं।'' उनका कहना था कि डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ की बातचीत करने का अधिकार है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘हमें तुरंत बातचीत करनी चाहिए। हमें समझना चाहिए कि हमारी ताकत क्या है, (और) हमें क्या चाहिए और हमें उन क्षेत्रों में समझौता नहीं करना चाहिए जो हमारे लिए हानिकारक हैं। वह (ट्रंप) यह कहने के अपने अधिकार में हैं कि वह टैरिफ संरचना को बदलना चाहते हैं... मुझे लगता है कि हम एक ठीकठाक समझौते पर बातचीत करने में सक्षम हैं।'' कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका और भारत को यह दिखाने की जरूरत है कि वे लोकतांत्रिक माहौल में कैसे प्रभावी ढंग से उत्पादन कर सकते हैं।