चावलों से सैनेटाइज बनाने की केंद्र की योजना पर भड़के राहुल गांधी, बोले- 'जागो देश के गरीबों! जागो'

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Apr, 2020 03:08 PM

rahul gets angry with govt for planning to make sanitizer out of rice

चावल से सैनिटाइजर बनाने की सरकार की योजना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने चावल से सैनिटाइजर बनाने की सरकार की योजना पर हैरानी जताते हुए इसे लॉकडाउन के कारण भूखमरी से जूझ रहे लोगों के साथ अन्याय...

नेशनल डेस्कः चावल से सैनिटाइजर बनाने की सरकार की योजना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने चावल से सैनिटाइजर बनाने की सरकार की योजना पर हैरानी जताते हुए इसे लॉकडाउन के कारण भूखमरी से जूझ रहे लोगों के साथ अन्याय बताया। राहुल ने कहा कि सरकार की इस योजना के खिलाफ देश के गरीबों को समय रहते अपने हक के लिए लड़ना चाहिए। राहुल ने मंगलवार को ट्वीट किया कि आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनाकर अमीरों के हाथों की सफ़ाई में लगे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि सोमवार को केंद्र सरकार ने हैंड सैनिटाइजर की कमी को पूरा करने के लिए फैसला लिया है कि एफसीआई (FCI) के पास उपलब्ध अतिरिक्त चावल से एथनॉल बनाया जाएगा। इस एथनॉल का इस्तेमाल अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर बनाने एवं पेट्रोल में मिलाने में किया जाएगा। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति (National Policy on Biofuels) 2018 के पैरा 5.3 के मुताबिक किसी साल जब कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से तय किए गए लक्ष्य से अधिक खाद्यान की आपूर्ति होती है तो राष्ट्रीय जैव ईंधन समन्वय समिति (एनबीसीसी) के अनुमति लेकर खाद्यान्न की इस अतिरिक्त मात्रा को एथनॉल में बदलने की अनुमति दी जा सकती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!