राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- सभी ‘चोरों’ के नाम मोदी ही क्यों?

Edited By Pardeep,Updated: 16 Apr, 2019 05:19 AM

rahul made a bold target on pm modi said why all thieves are named modi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशना साधा और सवाल किया कि आखिरकार सभी ‘चोरों’ के नाम में ‘मोदी’ कैसे हो सकता है। वह भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी...

नांदेड़: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशना साधा और सवाल किया कि आखिरकार सभी ‘चोरों’ के नाम में ‘मोदी’ कैसे हो सकता है। वह भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी का हवाला दे रहे थे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व नांदेड़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार अशोक चव्हाण के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने उक्त बात कही। 
PunjabKesari
राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमला जारी रखते हुए गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि उद्योगपति अनिल अंबानी को विनिर्माण क्षेत्र में बिना किसी अनुभव के ऑफसेट ठेका कैसे मिल गया। उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि अंबानी को ठेका दिलाकर मोदी ने जनता का 30,000 करोड़ रुपया उनकी जेब में डाल दिया है। गांधी ने राफेल सौदे और अन्य कथित घोटालों को लेकर उनसे बहस करने की चुनौती भी प्रधानमंत्री को दी। इससे पहले अंबानी ने गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए इसपर जोर दिया था कि राफेल की निर्माता कंपनी दसाल्ट द्वारा उसे स्थानीय साझेदार बनाए जाने में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। 
PunjabKesari
गांधी ने सवाल किया, ‘‘लेकिन मुझे एक बात बताएं.... नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी... सभी के नाम में मोदी कैसे है। कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है।’’ गांधी का कहना है कि ‘न्याय’ के तहत धन पांच करोड़ महिलाओं के खातों में जाएगा। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा है कि ‘न्याय’ भारत के सबसे गरीब 20 प्रतिशत लोगों को महीने में 6,000 रुपए, यानि की साल के 72,000 रुपए देगा।
PunjabKesari
महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली को सोमवार को संबोधित करते हुए, गांधी ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर कर्ज नहीं चुकाने के लिए किसानों को जेल नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कर्ज नहीं चुकाने के लिए अनिल अंबानी जैसे लोग जेल नहीं जा रहे हैं तो किसानों को जेल क्यों जाना चाहिए?’’ भारत के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के सत्ता में आने पर हम हर साल 22 लाख नौकरियां देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत में पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी अपने चरम पर है।’’
 PunjabKesari   
    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!