राजनाथ सिंह बोले-सरकारें कोरोना से निपटने के लिए जुटीं, कोई कमी लगे तो सुझाव दें...आलोचना न करें

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 May, 2021 04:28 PM

rajnath singh said  governments gathered to deal with corona

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के मामले में विपक्ष की लगातार आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि सभी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए जितना हो सकता है कर रही हैं और यदि कोई चूक रह जाती है तो आलोचना...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के मामले में विपक्ष की लगातार आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि सभी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए जितना हो सकता है कर रही हैं और यदि कोई चूक रह जाती है तो आलोचना करने की बजाए सुझाव दिए जाने चाहिए। राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ के कानपुर रोड स्थित 'हज हाऊस' में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाए गए 255 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल की शुरुआत करने आए थे। इससे पहले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 5 मई को राजधानी के अवध शिल्पग्राम में 450 से अधिक बिस्तर वाले अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल की शुरुआत की थी।

 

रक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड के मामलों से निपटने में जितनी तत्परता दिखाई है उसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम है। खामियां किसी से भी हो सकती हैं, जो काम करेगा उसी से कहीं कोई चूक भी हो सकती है, लेकिन मैं समझता हूं कि आलोचना का समय नहीं है। यदि कहीं पर किसी को कोई कमी दिखाई देती है और यदि वह अपना सुझाव देता है तो प्रदेश सरकार स्वागत करेगी।

 

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपदा को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और इस चुनौती से निपटने के लिए जो भी प्रयास हो सकते हैं, सरकार कर रही है। रक्षा मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश सरकार के कामकाज की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी की है। बता दें कि WHO ने सोमवार को ट्वीट किया कि भारत की सबसे घनी आबादी वाले राज्‍य उत्तर प्रदेश में राज्‍य सरकार ग्रामीण इलाकों में covid-19 के मामलों का पता घर-घर जाकर लगा रही है और त्‍वरित पृथक-वास, रोग प्रबंधन और संपर्कों का पता कर इसका प्रसार रोक रही है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!