सेना में भर्ती प्रक्रिया बाधित होने को लेकर राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में दी ये जानकारी

Edited By Pardeep,Updated: 25 Jul, 2022 10:01 PM

rajnath singh told this reason for interruption of army recruitment process

सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो साल में तीनों सेनाओं में कुल 37,301 कर्मियों की ही भर्ती हो सकी जबकि हर साल औसतन 60,000 रिक्तियां होती हैं। तीनों सेनाओं

नई दिल्लीः सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो साल में तीनों सेनाओं में कुल 37,301 कर्मियों की ही भर्ती हो सकी जबकि हर साल औसतन 60,000 रिक्तियां होती हैं। तीनों सेनाओं में 2019 में 95,843 कर्मियों की भर्ती की गई और थल सेना में सबसे अधिक 81,812 कर्मियों की भती की गई जबकि वायुसेना में 7,548 और नौसेना में 6,483 कर्मी भर्ती किए गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2020 तथा 2021 में भर्ती प्रक्रिया कोविड महामारी के कारण गंभीर रूप से प्रभावित तथा बाधित हुई और थल सेना के लिए भर्ती रैलियों में कटौती करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी 2020 में, थल सेना में 1280 अधिकारियों तथा 12,091 सैनिकों और 2021 में 1065 अधिकारियों की भर्ती की गई। उन्होंने कहा कि नौसेना और वायु सेना ऑनलाइन पंजीकरण तथा भर्ती प्रक्रिया का अनुसरण करती हैं और उनके मामले में कोविड का प्रभाव कम रहा। 

नौसेना में 2020 में 377 अधिकारियों तथा 2772 नाविकों तथा वर्ष 2021 में 409 अधिकारियों तथा 5,547 नाविकों की भर्ती की गई। सिंह ने कहा कि अभी, थल सेना में 7,799 अधिकारियों और 1,08,685 सैनिकों की कमी है। वहीं नौसेना में 1,446 अधिकारियों और 12,151 नाविकों एवं वायुसेना में 572 अधिकारियों एवं 5,217 एयरमैन की कमी है। 

सिंह ने कहा कि कोविड की स्थिति में सुधार होने और भर्ती की प्रक्रिया आरंभ होने से आगामी वर्षों में इन रिक्तियों में कमी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि थल सेना ने 40,000 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए अगले तीन माह में देश के विभिन्न हिस्सों में 85 रैलियां आयोजित करने का प्रस्ताव है। सिंह ने तीनों सेनाओं में भर्ती से संबंधित एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और तीनों सेनाओं ने 20 जून और 22 जून को नामांकन प्रक्रिया अधिसूचित की है। उन्होंने कहा कि वायुसेना के मामले में 3,000 पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 24 जून से 5 जुलाई तक चली थी वहीं नौसेना में 3,000 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई तक खुली है। सिंह ने कहा कि थल सेना ने 40,000 पदों के लिए अपनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है और दिनांक 10 अगस्त से वह इसके लिए भर्ती रैलियों का आयोजन आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि थलसेना का अगले तीन माह में देश के विभिन्न भागों में 85 रैलियों के आयोजन का प्रस्ताव है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!