11 सौ करोड़ के मालिक हैं पाटलिपुत्र से निर्दलीय रमेश,अब बिहार के सबसे अमीर

Edited By shukdev,Updated: 13 May, 2019 06:28 PM

ramesh kumar sharma from pataliputra bihar s richest candidate

सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति चार करोड़ चालीस लाख है और सबसे अधिक अमीर उम्मीदवार बिहार के पाटलिपुत्र के निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा हैं जिनकी कुल चल अचल संपत्ति 1107 करोड़ 58 लाख 33 हज़ार 190 रुपए है। दूसरे सबसे...

नई दिल्ली: सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति चार करोड़ चालीस लाख है और सबसे अधिक अमीर उम्मीदवार बिहार के पाटलिपुत्र के निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा हैं जिनकी कुल चल अचल संपत्ति 1107 करोड़ 58 लाख 33 हज़ार 190 रुपए है। दूसरे सबसे अधिक अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के की वी रेड्डी हैं जो तेलंगाना के चेवेल्ला से चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी चल-अचल संपत्ति 895 करोड़ एक लाख 79 हज़ार 170 है, तीसरे सर्वाधिक अमीर प्रत्याशी नकुल नाथ हैं जो कांग्रेस के टिकट पर मध्यप्रदेश के छिन्दवाडा से चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी चल-अचल संपत्ति 660 करोड़ 19 लाख 46 हज़ार 757 रुपये हैं।

कांग्रेस के करोड़पति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 19 करोड़ 92 लाख है जबकि भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.37 करोड़ रुपए है। बहुजन समाज पार्टी के करोड़पति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.86 करोड़ रुपए है जबकि माकपा उम्मीदवारों की 1.28 करोड़ रुपए और 3370 निर्दलीय उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सवा करोड़ रुपए है। साठ उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में शून्य संपत्ति दिखाई है।

PunjabKesari756 उम्मीदवारों ने एक लाख रुपए से कम संपत्ति दिखाई है। तीन उम्मीदवारों ने एक एक सौ रुपए अपनी संपत्ति दिखाई है ये तीनों निर्दलीय है इनमे दो तमिलनाडु के पी राजेश और एन.राजा हैं जो मैलादुथुराई से चुनाव लड़ रहे हैं। एक केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे उनका नाम पी आर श्रीजीत है।

776 उम्मीदवारों ने अपना पैन नम्बर नहीं दिया है.तीन उम्मीदवारों को सबसे अधिक देनदारी हैं.इनमे तमिलनाडु की एच वसंत कुमारी 417 करोड़ रुपये देनदारी है जो कांग्रेस की हैं जबकि उत्तराखंड की मला राज्यलक्ष्मी शाह की 135 करोड़ है। वह भाजपा की हैं। कांग्रेस की नवज्योति पटनायक 107 करोड़ की देनदारी के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वह ओडिशा के बालासोर से चुनाव लड़ रही हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!