ऐतिहासिक ! 170 घंटों तक बिना आराम के रेमोना ने किया भरतनाट्यम, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Video Viral

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 12:25 PM

ramona performed bharatnatyam for 170 hours without stopping and without rest

मंगलुरु की बेटी रेमोना एवेट परेरा ने इतिहास रच दिया है। सेंट एलॉयसियस (मान्य विश्वविद्यालय) की इस बीए अंतिम वर्ष की छात्रा ने 170 घंटे तक लगातार भरतनाट्यम का प्रदर्शन करके 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज कराया है।

नेशनल डेस्क : मंगलुरु की बेटी रेमोना एवेट परेरा ने इतिहास रच दिया है। सेंट एलॉयसियस (मान्य विश्वविद्यालय) की इस बीए अंतिम वर्ष की छात्रा ने 170 घंटे तक लगातार भरतनाट्यम का प्रदर्शन करके 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें- झूठ पकड़ा जाएगा! YouTube AI से पता चलेगी यूज़र की असली उम्र, बच्चों के गलत कंटेंट देखने पर लगेगी रोक

रेमोना ने अपनी ये अद्भुत यात्रा 21 जुलाई को शुरू की थी और आठ दिनों बाद 28 जुलाई को उन्होंने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट और खुशी के आँसुओं के बीच उनकी इस बेमिसाल उपलब्धि का जश्न मनाया गया। रेमोना अब दुनिया की पहली ऐसी व्यक्ति बन गई हैं, जिन्होंने इतनी लंबी अवधि तक बिना रुके इस शास्त्रीय भारतीय नृत्य का प्रदर्शन किया है।

<

>

कैसे किया संभव?

सेंट एलॉयसियस कॉलेज के रंगा अध्ययन केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर डिसूजा ने मीडिया कंपनी से बात करते हुए बताया कि रेमोना ने इस मैराथन प्रदर्शन के दौरान हर तीन घंटे में सिर्फ 15 मिनट का छोटा ब्रेक लिया। यह उनके असाधारण धैर्य और शारीरिक क्षमता को दर्शाता है।

छोटी उम्र से ही था नृत्य का जुनून

जानकारी के अनुसार रेमोना ने मात्र तीन साल की उम्र से ही भरतनाट्यम का औपचारिक प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने प्रसिद्ध गुरु श्रीविद्या मुरलीधर से इसकी शिक्षा ली। कई सालों के कड़े अभ्यास और समर्पण का ही नतीजा था कि 2019 में उनका 'रंगप्रवेश' हुआ, जो मंच पर उनकी औपचारिक एकल शुरुआत मानी जाती है।

रेमोना एवेट परेरा की यह ऐतिहासिक उपलब्धि सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि यह भरतनाट्यम की सांस्कृतिक समृद्धि और इस प्राचीन कला के प्रति उनके अटूट समर्पण का भी एक जीता-जागता प्रमाण है। उनकी यह उपलब्धि युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!