Sidhu Moosewala Part-2? रैपर Rahul Fazilpuria की चलती थार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला की तरह बनाया निशाना

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 11:55 AM

rapper rahul fazilpuria haryanvi music industry gurugram thar car

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मशहूर नाम बन चुके सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार देर शाम एक जानलेवा हमला हुआ। जिस वक्त वह अपनी थार कार में गुरुग्राम की सड़क से गुजर रहे थे, कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए धड़ाधड़...

गुरुग्राम : हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मशहूर नाम बन चुके सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार देर शाम एक जानलेवा हमला हुआ। जिस वक्त वह अपनी थार कार में गुरुग्राम की सड़क से गुजर रहे थे, कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए धड़ाधड़ गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि वह वक्त रहते वहां से भाग निकले और किसी तरह की चोट नहीं आई। हमले के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे फैंस में खलबली मच गई है।

 थार में सफर कर रहे थे, तभी हुआ हमला
सूत्रों के मुताबिक, फाजिलपुरिया सोमवार शाम को गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर बादशाहपुर के पास अपनी सफेद थार कार में यात्रा कर रहे थे। तभी कुछ संदिग्ध हमलावरों ने सड़क पर घेरकर उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग कर दी। जैसे ही रैपर को हमले का अंदेशा हुआ, उन्होंने तेजी से कार मोड़कर वहां से निकलने में कामयाबी हासिल की।

 पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
हमले की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान की कोशिश हो रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हमला पूर्व नियोजित साजिश थी या आपसी रंजिश का नतीजा।

 क्या सिद्धू मूसेवाला जैसी साजिश थी?
इस हमले ने लोगों को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की याद दिला दी है, जिसमें खुलेआम सड़क पर फायरिंग कर सिंगर को मौत के घाट उतार दिया गया था। फाजिलपुरिया पर हुआ हमला भी कुछ हद तक वैसा ही प्रतीत होता है, जहां एक लोकप्रिय कलाकार को बीच सड़क पर गोली मारने की कोशिश की गई।

 एल्विश यादव से नज़दीकी, पहले भी रहा है चर्चा में
राहुल फाजिलपुरिया न केवल हरियाणवी म्यूजिक सीन में फेमस हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्हें खास पहचान मिली थी फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ के सुपरहिट गाने ‘लड़की कर गई चुल्ल’ से। उनका नाम यूट्यूबर एल्विश यादव से भी जुड़ा रहा है, जो हाल ही में सांप के ज़हर से जुड़ी जांच में सुर्खियों में आए थे। एल्विश और फाजिलपुरिया करीबी दोस्त हैं, और इस एंगल से भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

फैंस में चिंता, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
हमले की खबर के बाद फाजिलपुरिया के फैंस बेहद डरे हुए हैं और सोशल मीडिया पर रैपर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि रैपर पूरी तरह सुरक्षित हैं और फिलहाल किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं हुई है।

STF को पहले से था इनपुट?
सूत्रों के मुताबिक, STF (स्पेशल टास्क फोर्स) को कुछ दिनों पहले फाजिलपुरिया पर खतरे का इनपुट मिला था। हालांकि इस पर कितना एक्शन लिया गया, यह अब जांच का विषय बन चुका है। अधिकारियों ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!