Edited By Sahil Kumar,Updated: 15 Dec, 2025 06:55 PM

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने सोमवार को 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर लिया। बढ़ती औद्योगिक मांग, सीमित सप्लाई और केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी के कारण कीमतों में तेजी बनी हुई है। कमजोर रुपए ने भी चांदी के दाम बढ़ाने में...
नेशनल डेस्कः मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने सोमवार, 15 दिसंबर को मजबूती दिखाते हुए 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर लिया। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की बढ़ती मांग, सप्लाई में कमी और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार खरीदारी के कारण कीमतों में तेजी बनी हुई है। इसके अलावा, कमजोर रुपया भी चांदी के दाम बढ़ाने का एक अहम कारण बना।
आज की कीमतें
भारत में आज चांदी के दाम में 200.9 रुपये प्रति ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई, जिसके बाद चांदी 200,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साल 2025 की शुरुआत से अब तक चांदी के दाम में करीब 50% तक का इजाफा दर्ज किया गया है। MCX पर मार्च एक्सपायरी सिल्वर की कीमत दोपहर 2:40 बजे तक 3.01% बढ़कर 198,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
चांदी की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?
दुनिया भर में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में सबसे अधिक चांदी की मांग है। इसके अलावा सेमीकंडक्टर और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इसकी डिमांड बढ़ने से चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
क्या और होगी बढ़ोतरी?
विशेषज्ञों का कहना है कि जबकि मांग लगातार बढ़ रही है, सप्लाई उतनी तेजी से नहीं हो रही। पिछले एक साल से चांदी की सप्लाई में गिरावट देखी गई है, जिससे दाम में उछाल आया है। इसके अलावा, वैश्विक ट्रेड टेंशन और जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के बीच रिटेल निवेशकों की चांदी में दिलचस्पी बढ़ी है। केंद्रीय बैंकों की खरीदारी भी इस तेजी को सपोर्ट कर रही है। यदि यह ट्रेंड जारी रहा, तो आने वाले समय में चांदी के दाम में और बढ़ोतरी संभव है।