कोरोना से लड़ने के लिए PM केयर्स फंड में टाटा ग्रुप ने दिए 1500 करोड़ रुपए, अक्षय कुमार ने भी बढ़ाए

Edited By Yaspal,Updated: 28 Mar, 2020 11:06 PM

tata group gave rs 1 500 crore in pm cares fund to fight corona

टाटा समूह ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की सहायता देने का संकल्प घोषित किया । टाटा समूह की कंपनियों की होल्डिंग फर्म टाटा संस ने कोविड-19 महामारी को रोकने और उससे संबंधित गतिविधियों के लिए 1000 करोड़...

नई दिल्लीः टाटा समूह ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की सहायता देने का संकल्प घोषित किया । टाटा समूह की कंपनियों की होल्डिंग फर्म टाटा संस ने कोविड-19 महामारी को रोकने और उससे संबंधित गतिविधियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की, जबकि इससे पहले टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपये देने का वचन दिया था।
PunjabKesari
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा कि समूह जरूरी वेंटिलेटरों का इंतजाम भी कर रहा है और जल्द ही भारत में भी इसका निर्माण करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में कोविड-19 के प्रकोप से मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है और इसके लिए हमारी तरफ से बहुत बड़े स्तर की कार्रवाई की आवश्यकता है।'' ''कोविड-19 महामारी को रोकने और इससे संबंधित गतिविधियों के लिए 1,000 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा, “हम टाटा ट्रस्ट और हमारे एमेरिटस अध्यक्ष टाटा के साथ मिलकर काम करेंगे और पूरी तरह से उनकी पहल का समर्थन करेंगे।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘टाटा ट्रस्ट की पहलों के अलावा हम आवश्यक वेंटिलेटर भी ला रहे हैं और भारत में भी इनका जल्द निर्माण करेंगे। देश एक अभूतपूर्व स्थिति और संकट का सामना कर रहा है। हम सभी को जो जरूरी हो, वह करना होगा।''

PunjabKesari
इससे टाटा ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि वह 500 करोड़ रुपये देगा, जिसका इस्तेमाल संक्रमित रोगियों के इलाज, ज्ञान प्रबंधन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए भी किया जाएगा। टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा, ‘‘भारत और दुनिया भर में मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है और इस बारे में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस असाधारण कठिन समय में मेरा मानना ​​है कि कोविड-19 संकट से लड़ने के लिए तुरंत आपातकालीन संसाधनों को तैनात करने की जरूरत है, जो मानव जाति के सामने सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है।'' टाटा ने कहा कि ‘‘जिस संगठनों के सदस्यों ने इस महामारी से लड़ने के लिए अपनी जान और सुरक्षा को जोखिम में डाल दिया है, हम उनके बेहद आभारी हैं और उनके प्रति अत्यंत सम्मान है।'' 
PunjabKesari
वहीं, बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में शुमार अक्षय कुमार यानि खिलाड़ी कुमार ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अक्षय कुमार के इस कदम की सराहना की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!