मोदी की तर्ज पर रविन्द्र रैना, शुरू की 'कश्मीर की बात, यूथ के साथ '

Edited By Monika Jamwal,Updated: 22 Mar, 2021 03:24 PM

ravinder raina starts kashmir ki baat

भारतीय जनता पार्टी के प्रधान रविन्द्र रैना कुछ नया करने से कभी परहेज नहीं करते हैं।

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी के प्रधान रविन्द्र रैना कुछ नया करने से कभी परहेज नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कदमों का अनुसरण करते हुये उन्होंने कश्मीर की बात, यूथ के साथ कार्यक्रम शुरू कर डाला है। इसमें उन्होंने डीडीसी सदस्यों और भाजपा के उम्मीदवारों के साथ कई नीतियों के बारे में चर्चा की।


उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा के पैर और जड़ें मजबूत हैं। जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को बहाल करने में भाजपा कामयाब हो रही है। सत्तर वर्षों में ऐसा पहली बार संभव हो रहा है क्योंकि केन्द्र में मोदी जी अगुवाई कर रहे हैं। रैना ने कहा कि बीडीसी और डीडीसी सदस्यों को पूरे अधिकार दिये गये हैं। उन्होंने डीडीसी उम्मीदवारों को बधाई भी दी।


रैना ने कहा कि हर डीडीसी को दस करोड़ का फंड दिया जाएगा। मैं सभी सदस्यों, चैयरमैन और वाइस चैयरमन को बधाई देता हूं। उम्मीद है कि हर सदस्य जम्मू कश्मीर के विकास के लिए काम करेगा। भाजपा के वोट बैंक में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि बहुत बड़े प्रतिशत में मतदाताओं ने गुपकार गठबंधन के खिलाफ वोट किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!