यदि गोवा सरकार गिरती है तो मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार : एमजीपी

Edited By Yaspal,Updated: 03 Oct, 2018 09:55 PM

ready for mid term elections if goa government falls mgp

गोवा सरकार की स्थिरता पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच भाजपा नीत गठबंधन की एक घटक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने बुधवार को कहा कि यदि सरकार ‘‘गिरती’’ है तो पार्टी मध्यवाधि चुनाव

पणजीः गोवा सरकार की स्थिरता पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच भाजपा नीत गठबंधन की एक घटक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने बुधवार को कहा कि यदि सरकार ‘‘गिरती’’ है तो पार्टी मध्यवाधि चुनाव के लिए तैयार है। एमजीपी नेता एवं लोकनिर्माण मंत्री सुदीन धवलीकर ने यह भी कहा कि राजनीति एक अप्रत्याशित क्षेत्र है। मंत्री ने कहा, ‘‘एमजीपी मध्यावधि विधानसभा चुनाव का सामना करने को तैयार है। सरकार गिरे या न गिरे, हम पर असर नहीं होगा। लेकिन लोगों ने हमें (2017 में) पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना और हम अपना कार्यकाल पूरा करना चाहते हैं।’’ तीन विधायकों वाली एम जी पी भाजपा नीत सरकार का एक घटक है। अन्य घटकों में गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा में 16 विधायकों वाली कांग्रेस ने शक्ति परीक्षण की मांग की थी और कहा था कि खराब स्वास्थ्य के चलते कार्यालय से मुख्यमंत्री मनोहर र्पिरकर की गैर-मौजूदगी के मद्देनजर भाजपा के घटक दलों में सबकुछ ठीक नहीं है। पर्रिकर का अग्नाशय संबंधी बीमारी के चलते दिल्ली के अखिल भारतीय आयुॢवज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज चल रहा है। धवलीकर ने कहा, ‘‘...राजनीति में कुछ भी हो सकता है। यहां तक कि 10 विधायकों का समूह किसी दूसरी पार्टी में जा सकता है। हमने एक राज्य में देखा था कि मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस विधायकों का समूचा समूह रातोंरात भाजपा के पाले में चला गया।’’ उन्होंने कहा कि जब तक लोग चाहेंगे, तब तक सरकार रहेगी। ‘‘यदि लोग सरकार को जारी नहीं रहने देना चाहते तो चुनाव आवश्यक हो जाएगा।’’ 

धवलीकर ने हालांकि मुख्यमंत्री बदले जाने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नौ अक्टूबर के बाद अतिरिक्त पद मंत्रियों को आवंटित करेंगे। धवलीकर ने कहा, ‘‘गोवा की वर्तमान राजनीतिक स्थिति में कुछ भी गलत नहीं है। मुख्यमंत्री यहां स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से नहीं हैं। गोवा में नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा। हम मनोहर र्पिरकर को अपना नेता बनाए रखना चाहते हैं और जब तक वह गोवा के लोगों के लिए काम कर सकते हैं, तब तक वह हमारे नेता रहेंगे।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!