चुनाव आयोग का स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को निर्देश- वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाएं PM मोदी की तस्वीर

Edited By vasudha,Updated: 06 Mar, 2021 11:07 AM

remove pm modi photo from the vaccine certificate

देश के पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आयोग ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो हटाने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग का यह आदेश...

नेशनल डेस्क: देश के पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आयोग ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो हटाने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग का यह आदेश टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन की शिकायत के बाद आया है। शिकायत में कहा गया था कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हैं। 

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया पत्र 
इस पर निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा कि वह चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करे। स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे गए एक पत्र में आयोग ने आचार संहिता के कुछ प्रावधानों का हवाला दिया है जो सरकारी खर्च पर विज्ञापन पर पांबदी लगाते हैं। सूत्र की मानें तो  ​स्वास्थ्य मंत्रालय को संभवत: अब फिल्टर का उपयोग करना पड़ेगा ताकि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी (जहां-जहां चुनाव होने हैं) में कोविड-19 टीकाकरण के प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर ना छपे।

PunjabKesari
तृणमूल कांग्रेस ने दी थी शिकायत 
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल और अन्य चुनावी राज्यों में को-विन प्लेटफॉर्म के जरिए प्राप्त किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी ने तस्वीर को प्रधानमंत्री द्वारा अधिकार का दुरुपयोग करार दिया है।
PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सफाई 
टीएमसी की शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि टीकाकरण प्रणाली को चुनावों की घोषणा से पहले डिजाइन किया गया था। मंत्रालय ने बताया कि प्रमाण पत्र जारी योजना के अनुसार जारी किए गए थे। आदर्श आचार संहिता बाद में लागू हुई। बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद 26 फरवरी से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!