"शोधात्मक चरित्र ग्रंथ 'बाबा लक्ष्मण दास चरित्र: व्यक्तित्व और दर्शन' का हुआ लोकार्पण"

Edited By Updated: 14 Jan, 2021 02:44 PM

researcher character book  baba laxman das character released

बहुचर्चित शोधात्मक चरित्र ग्रंथ ''बाबा लक्ष्मण दास चरित्र: व्यक्तित्व और दर्शन'' का लोकार्पण विभिन्न चरणों में पूर्ण हुआ।

साम्बा (संजीव): बहुचर्चित शोधात्मक चरित्र ग्रंथ 'बाबा लक्ष्मण दास चरित्र: व्यक्तित्व और दर्शन' का लोकार्पण विभिन्न चरणों में पूर्ण हुआ। साम्बा जिले की पाटी पंचायत में यह ग्रन्थ लोकार्पण श्रृंखला कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी अक्षरानन्द जी के अध्यक्षता में निरंजन सन्यास वेदांत आश्रम, पाटी में 10 जनवरी से शुरू हुआ और उसके बाद 11 को डेरा गंडोत्रा, 12 को खजूरिया मोहल्ला तथा आज पाटी गाँव के पंचतीर्थी धाम में पूर्ण हुआ। पाटी पंचायत के भिन्न गाँव में इस चरित्र ग्रन्थ का लोकार्पण विख्यात महापुरुषों  व सन्तों के करकमलों से पूर्ण हुआ जिसमें षड्दर्शन साधु समाज के संगठन मंत्री महंत राजेश गिरी जी, भगवताचार्य श्रद्धेय खेमराज शास्त्री व अनेकों सन्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें वीर रस के विख्यात कवि कुसम हिन्दू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और उनके साथ बलकार सिंह, परवीन वैरागी, शशांक दत्तात्रेय कुलकर्णी, मंगेश कुमार आदि उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का समापन श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री और षड्दर्शन साधु समाज के अध्यक्ष श्री महंत दत्त गिरी जी के आशीर्वाद से हुआ जिसमें उनके प्रवचन और ग्रन्थ विमोचन से के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। 

 


महंत जी ने इस ग्रंथ को साकार करने के लिए समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र और ग्रंथ के लेखक शशांक कुलकर्णी और बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय स्मारक निर्माण सेवा समिति का विशेष अभिनंदन किया। पाटी ग्राम की सरपंच एडवोकेट इति शर्मा भी लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्हों ने कहा कि इस ग्रंथ के माध्यम से जो बाबा लक्ष्मण दास जी के विचार और व्यक्तित्व का चिंतन हुआ है उससे पाटी गांव को राष्ट्रीय स्तर की पहचान मिलेगी। इस समारोह में  समिति के कार्याध्यक्ष बीरबल शर्मा तथा सदस्य प्रवीण कुमार बैरागी, वीरेन शर्मा और विनय शर्मा, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर्स पीयूष कुमार, संजीव कुमार, विशाल शर्मा, पाटी के वरिष्ठ नागरिक सतपाल पटवारी, रेशम सिंह और आचार्य गोविन्द उपस्थित रहे। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!