अन्नदाता की इज्जत कीजिए, उसकी सेवा कीजिए, हंगामा कर उसका अपमान मत कीजिए : जगदीप धनखड़

Edited By Updated: 26 Jul, 2024 05:52 PM

respect the farmer do not insult him creating ruckus jagdeep dhankhar

राज्यसभा में शुक्रवार को किसानों को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा ‘‘अन्नदाता की इज्जत कीजिए, उसकी सेवा...

नेशनल डेस्क: राज्यसभा में शुक्रवार को किसानों को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के जवाब को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा ‘‘अन्नदाता की इज्जत कीजिये, उसकी सेवा कीजिये, हंगामा कर उसका अपमान मत कीजिये।'' उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूछे गए एक पूरक प्रश्न का कृषि मंत्री चौहान ने जवाब दिया।

आत्महत्या के मामले थम क्यों नहीं रहे- विपक्ष 
उनके जवाब पर असंतोष जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने कहा कि अगर किसानों के कल्याण के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं तो उनकी आत्महत्या के मामले थम क्यों नहीं रहे हैं। कुछ सदस्यों ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने इस पर विरोध जताया और फिर सदन में हंगामा होने लगा। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की। हंगामा न थमने पर उन्होंने क्षोभ जताते हुए कहा कि भारत किसान प्रधान और कृषि प्रधान देश है तथा किसानों की समस्याओं पर चर्चा सदन में हो रही है लेकिन इसे हंगामा कर बाधित किया जा रहा है।
PunjabKesari
'अन्नदाता की इज्जत कीजिए'
उन्होंने कहा ‘‘मैं स्वयं किसान परिवार से आता हूं और किसानों की समस्याओं से अवगत हूं। सदस्यों ने सवाल पूछे और कृषि मंत्री ने जवाब दिया है। अगर सदस्यों को उनके जवाब पर आपत्ति हो तो समुचित तरीके से उसे उठाया जाए। हंगामा करना ठीक नहीं है। अन्नदाता की इज्जत कीजिए, उसकी सेवा कीजिए, हंगामा कर उसका अपमान मत कीजिए।'' सभापति ने कहा ‘‘मुझे पता है कि आप किसानों की चिंता नहीं कर रहे बल्कि राजनीति कर रहे हैं। आप किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। किसानों से क्या बैर है आपका? अपने गिरेबान में झांकिये। मैं बहुत कुछ बोल सकता हूं।''

उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत होने की अपील की। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस के सदस्य रणदीप सुरजेवाला को अपने स्थान पर बैठने और कार्यवाही चलने देने के लिए बार बार आगाह किया। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर वह सदस्य का नाम लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!