अंबेडकर के परपोते का आरएसएस पर हमला, बताया आतंकी संगठन

Edited By Ashish panwar,Updated: 27 Jan, 2020 06:01 PM

rss pm modi rajratan ambedka indian army karnataka

डॉक्टर बीआर अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने रविवार को कर्नाटक में RSS पर बड़ा हमला करते हुए एक विवादित बयान दिया है। राजरत्न अंबेडकर ने कहा कि ''आप लोगों ने मेरा पाकिस्तान वाला वीडियो देखा होगा। वहां भी मैंने कहा था कि RSS भारत का आतंकी संगठन...

नेशनल डेस्कः डॉक्टर बीआर अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने रविवार को कर्नाटक में RSS पर बड़ा हमला करते हुए एक विवादित बयान दिया है। राजरत्न ने कहा कि 'आप लोगों ने मेरा पाकिस्तान वाला वीडियो देखा होगा। वहां भी मैंने कहा था कि RSS भारत का आतंकी संगठन है, उस पर बैन लगना चाहिऐ। पीएम मोदी जी के बगल में बैठ कर साध्वी प्रज्ञा कहती हैं कि भारतीय सेना के पास जब बारूद खत्म हो गया, जब पूरा विस्फोटक सामग्री खत्म हो गई। तब RSS ने  विस्फोटक और बारूद भारतीय सेना को मुहैया करवाए थे।  

 

अंबेडकर ने सवाल उठाते हुए पूछा कि RSS के पास इतने बम कहां से आते है। जिस घर में बारूद पाया जाए, क्या वो घर या घर का लड़का आतंकी नहीं कहा जाएगा। जिस संगठन के पास इतना बारूद है क्या वो संगठन आतंकी संगठन नहीं है। इनके लोग आज आतंकी कामों में पकड़े जा रहे हैं, ऐसे संगठनों को विश्व में बैन लगाना चाहिए । गौरतलब है कि राजरत्न अंबेडकर पहले भी कई बार आरएसएस को लेकर ऐसे ही विवादित बयान देते रहे है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!