RTI में खुलासा- सांसदों ने हवाई यात्रा में खर्चे 132 करोड़ रुपए

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Sep, 2017 01:08 PM

rti disclosure mp spent rs 132 crores in air travel

आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार संसद में बैठे अधिकांश सांसदों ने हवाई यात्रा में करीब 130 करोड़ का खर्चा किया

नई दिल्ली: आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार संसद में बैठे अधिकांश सांसदों ने हवाई यात्रा में करीब 130 करोड़ का खर्चा किया प्रथम श्रेणी में यात्रा करने वालों में सबसे ज्यादा सांसद वामपंथी पार्टियों से जुड़े हैं। आरटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच लोक सभा सासंदों को यात्रा भत्ते (टीए) और महंगाई भत्ते (डीए) के लिए 95,70,01,830 रुपए दिए गए। वहीं राज्यसभा की बात की जाए तो सभी सदस्यों का एक साल का कुल खर्च 35,8 9,31,862 रुपए है। अगर राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों के कुल खर्च को जोड़ा जाए तो 130 करोड़ से ज्यादा का हो जाता है।

टीए/डीए हासिल करने में रितब्रत बनर्जी सबसे आगे
सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के अधिकतर सांसदों को एक साल (अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक) में दस लाख रुपए से भी ज्यादा का टीए/डीए दिया गया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल से सीपीआई (एम) सासंद रितब्रत बनर्जी सबसे आगी रही हैं। जिन्होंने 69,24,335 रुपए टीए/डीए के रूप में हासिल किए। ये रकम हर महीने करीब छह लाख रुपए बैठती है। इतना ही नहीं सासंद को 14 लाख रुपए करीब महंगाई भत्ते के रूप में भी दिया गया है। इस मामले में दूसरे सबसे ज्यादा टीए/डीए हासिल करने वाले सांसद भी कम्युनिस्ट नेता है।

जेडीयू सांसद अनिल कुमार टॉप 10 में शामिल 
सीपीआई लीडर डी राजा ने पिछले वित्त वर्ष में 65,04,880 रुपए हासिल किए। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) सांसद शेखर रॉय ने भी 61,72,271 रुपए हासिल किए हैं। इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता ऑस्कर फर्नांडिस, डीएमके की त्रिरुचि सिवा, सीपी नारायण, केरल सीपीआई (एम) के सांसद और कांग्रेस के पी भट्टाचार्य सबसे आगे रहे हैं। सबसे ज्यादा डीए/डीए हासिल करने के मामले में जेडीयू सांसद अनिल कुमार साहनी टॉप 10 में शामिल हैं। राज्य सभा के सभी सदस्यों का एक साल (अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक) का कुल खर्च 35,89,31,862 रुपए रहा है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता का एक साल (अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक) का कुल यात्रा और महंगाई भत्ता 6,87, 235 रुपए रहा, वहीं राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का खर्च 43,16, 938 रुपए रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!