रूस और यूक्रेन की जंग हुई बेहद खतरनाक! बमबारी में भारतीय छात्र की मौत, खाने का सामान लेने गया था दुकान

Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Mar, 2022 03:54 PM

russia ukraine conflict indian student dead ukraine war

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। रूस के खार्किव में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत की खबर सामने आई है। बता दें कि रूसी एयरस्ट्राइक ने खारकीव में सरकार के हेडक्वॉर्टर को बूरी तरह तबाह कर दिया है। इस बीच एक मेटरनिटी...

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि पूर्वी यूक्रेन युद्धग्रस्त खारकीव शहर में एक भारतीय छात्र की गोलीबारी में मौत हो गई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां ट्वीटर पर कहा कि बहुत दुख के साथ हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि खारकीव में आज सुबह गोलीबारी की चपेट में आकर एक भारतीय छात्र की जान चली गयी है। मंत्रालय छात्र के परिवार के संपकर् में है। हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

बागची ने कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रूस एवं यूक्रेन के राजदूतों से मुलाकात करके खारकीव एवं युद्धग्रस्त क्षेत्र के अन्य शहरों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी की मांग दोहरायी है। रूस एवं यूक्रेन में तैनात भारतीय राजदूतों ने क्रमश: मॉस्को एवं कीव में वहां इसी तरह के कदम उठाये हैं। दिन भर से सोशल मीडिया में खारकीव से एक भारतीय छात्र नवीन की मौत की खबरें वायरल हो रहीं थीं। बताया गया है कि कर्नाटक का रहने वाला नवीन गवर्नर हाउस के पास कुछ अन्य लोगों के साथ खाने का सामान लेने के लिए स्टोर के पास खड़ा था, उसी वक्त वह रूसी सैनिकों की गोलीबारी की चपेट में आ गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!