'अमित शाह को पीएम बनने की इच्छा लेकिन किसी भी हालत...' संजय राउत के बयान से मचा सियासी घमासान

Edited By Updated: 27 Jul, 2025 08:23 PM

sanjay raut amit shah modi pm race ladki bahin yojana scam

शिवसेना (UBT) गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार (27 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान दिया। मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि "नरेंद्र मोदी को रिटायर करने की...

नेशनल डेस्क: शिवसेना (UBT) गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान दिया। मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि "नरेंद्र मोदी को रिटायर करने की कोशिश की जा रही है, जिसमें अमित शाह भी शामिल हैं।" उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में प्रधानमंत्री पद को लेकर होड़ मची हुई है और इसमें सभी एक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हैं।

"मोदी के बाद मैं" की होड़ में पार्टी को नुकसान – संजय राउत
संजय राउत ने कहा, “अमित शाह को लगता है कि मोदी जी के बाद मैं प्रधानमंत्री बनूंगा, राजनाथ सिंह को लगता है कि मैं बनूंगा और किसी और को लगता है कि मैं ही बनूंगा। ये जो 'मैं-मैं' की राजनीति चल रही है, उससे देश और बीजेपी दोनों का नुकसान होगा।” उन्होंने कहा कि मोदी किसी भी सूरत में अमित शाह को प्रधानमंत्री की रेस में शामिल नहीं होने देंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हालिया इस्तीफे पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह सितंबर की राजनीति की शुरुआत है। जो बड़े राजनीतिक खेल होने वाले हैं, उनकी बुनियाद धनखड़ के इस्तीफे से पड़ रही है।” राउत ने इशारों में आने वाले समय में बीजेपी के भीतर बड़े राजनीतिक फेरबदल की संभावना जताई।

लाडकी बहिन योजना में घोटाले का आरोप
मध्यप्रदेश सरकार की चर्चित 'लाडकी बहिन योजना' को लेकर संजय राउत ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, “नियमों के अनुसार काम नहीं हुआ है। इस योजना का लाभ 14 हजार पुरुषों ने ले लिया। यह कैसे हुआ? कौन हैं ये लोग? सरकार को कितने करोड़ का नुकसान हुआ?” उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही करार दिया। संजय राउत ने दावा किया कि योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को नहीं दिया जाना था, लेकिन फिर भी लगभग ढाई लाख महिलाओं ने लाभ लिया, जिससे सरकार को 450 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि, “महिलाओं के नाम पर पुरुष खाते हैं और लाभ उठा रहे हैं। ये चुनाव जीतने के लिए अराजकता फैलाने जैसा है।”

सरकार को घेरा, कहा - चुनावी लाभ के लिए हो रही गड़बड़ियां
राउत ने आरोप लगाया कि चुनावी लाभ पाने के लिए योजनाओं में जानबूझकर नियमों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा, “राज्य में प्रशासनिक अराजकता है, हर स्तर पर नियमों को तोड़-मरोड़ कर फायदा पहुंचाया जा रहा है।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!