स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर खत्म, दोबारा लॉकडाउन नहीं

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Nov, 2020 01:06 PM

satyendra jain said corona s third wave in delhi ends no lockdown again

देश की राजधानी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से जूझ रही है, लेकिन यहां लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह कहकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से जूझ रही है, लेकिन यहां लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह कहकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने सोमवार को साफ कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है। जैन ने कहा कि, 'दिल्‍ली में फिर से लॉकडाउन नहीं लगेगा। मुझे नहीं लगता कि अभी ये प्रभावी कदम साबित होगा। सबका मास्‍क पहनना ज्‍यादा फायदेमंद है।'

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर खत्‍म हो गई है। जून में पॉजिटिविटी रेट औसतन 37% थी। तीसरी लहर में औसतन पॉजिटिविटी रेट 15 है, जो अब धीरे-धीरे कम हो रही है। जैन ने कहा कि कल दिल्ली में 3235 पॉजिटिव केस सामने आए थे। 7606 मरीज ठीक हुए थे। 95 मौतें हुईं थीं। अभी दिल्ली में 8700 बेड भरे हुए हैं और 7900 खाली हैं। 

 

केंद्र सरकार देगी दिल्‍ली को 750 ICU बेड
दिल्ली के कोरोना के हालातों पर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल हुए। बैठक में आरटीपीसीआर की जांच को दोगुना करने का निर्णय हुआ। गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने बताया कि अब यहां रोज 1.25 लाख लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। केजरीवाल ने बताया कि, 'दैनिक कोविड-19 परीक्षणों की संख्या बढ़ाकर 1 लाख से 1.25 लाख की जाएगी। केंद्र ने 750 आईसीयू बेड का आश्वासन दिया है जिन्हें डीआरडीओ केंद्र में उपलब्ध कराया जाएगा।'  

बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 3235 मामले सामने आए थे। जबकि 95 लोगों ने दम तोड़ा था। रविवार को राजधानी दिल्ली में 21098 जांच की गई थीं। इनमें 9221 आरटी-पीसीआर जांच और 11877 रैपिड एंटीजन जांच शामिल थीं। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 15.33 प्रतिशत है। रविवार को 7606 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था। दिल्ली में अब तक कुल 54,49,570 जांच की गई हैं। राजधानी में अब तक कुल 4,85,405 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें से 4,37,801 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की वजह से अब तक कुल 7614 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 39,990 सक्रिय मरीज है और इनमें से 27089 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यहां कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 4358 हो गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!