शाह ने विपक्ष पर कसा तंज- जो हमेशा अपने परिवार की सोचते हैं, वे जनता का कभी भला सोच सकते हैं क्या ?

Edited By Utsav Singh,Updated: 11 Apr, 2024 04:32 PM

shah who always think about their family can they ever think about the public

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल क्षेत्र मंडला से हुंकार भरते हुए आदिवासियों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस को जम कर घेरा और कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए बनाए गए‘डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड'के स्थान पर कांग्रेस...

मध्यप्रदेश: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल क्षेत्र मंडला से हुंकार भरते हुए आदिवासियों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस को जम कर घेरा और कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए बनाए गए‘डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड'के स्थान पर कांग्रेस ने‘डायनेस्टी मैनेजमेेंट फंड'बना लिया। शाह भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और संपत्तिया उइके भी उपस्थित रहे।

PunjabKesari

कांग्रेस ने आदिवासियों को हमेशा छला
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का एकमात्र मकसद परिवार को आगे बढ़ाना, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर व्यक्ति को आगे बढ़ाना है। पिछले 10 साल में सरकार ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। इसी क्रम में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीब कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के आंकड़े भी गिनाए। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में जनजातीय कल्याण के लिए क्या किया। राहुल गांधी बताएं कि क्या राष्ट्रपति पद पर किसी गरीब आदिवासी को बैठाया गया। कांग्रेस ने आदिवासियों को हमेशा छला। अटल सरकार में जनजातीय कल्याण मंत्रालय बनाया गया। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान पेसा अधिनियम लाया गया।

PunjabKesari

वंचितों के बारे में सिर्फ मोदी सोच सकते हैं
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार ने‘डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड'बनाया, जिसमें मिनरल की एक निश्चित आय स्थानीय जिलों के विकास के लिए दी जाती है। लगभग एक लाख करोड़ रुपया इस कोष का आज आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए जा रहा है। कांग्रेस ने इसके स्थान पर‘डायनेस्टी मैनेजमेेंट फंड'बना कर परिवार और परिवारवादियों को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि देश आगे बढ़े और कांग्रेस बेटे-बेटी को आगे बढ़ाना चाहती है। ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पंवार अपनी बेटी को और स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। जो हमेशा अपने परिवार की सोचते हैं, वे जनता का कभी सोच सकते हैं क्या। वंचितों के बारे में सिर्फ मोदी सोच सकते हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस सपने में भी शासन में नहीं आ सकती
उन्होंने राम मंदिर का संदर्भ देते हुए कहा कि आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी पर 500 साल बाद रामलला अपना जन्मदिन अपने घर में मनाएंगे। कांग्रेस को चेतावनी देते हुए शशाह ने कहा कि वैसे तो कांग्रेस सपने में भी शासन में नहीं आ सकती, लेकिन अगर कभी आ भी गई, तो धारा 370 को हाथ ना लगाए। धारा 370 को हटाना भाजपा के कार्यकर्ताओं का फैसला है। कश्मीर को भारत से कोई छीन नहीं सकता।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!