कभी था हिस्ट्रीशीटर, अब बना कलयुग का श्रवण कुमार, मां के लिए अपनी चमड़ी से मां के लिए बनवाई चरण पादुका

Edited By Radhika,Updated: 22 Mar, 2024 04:54 PM

shravan kumar of kalyug made charan paduka for his mother from his own skin

कलयुग में श्रवण कुमार जैसा बेटा मिलना किसी काल्पनिक कहानी से कम नहीं है। सतयुग में ऐसी कई कहानियां हुईं हैं, जिन्होंने श्रवण कुमार के चरित्र को चरितार्थ किया है। यहां हम आपको एक ऐसी ही कहानी के बारे में बताएंगे।

नेशनल  डेस्क: कलयुग में श्रवण कुमार जैसा बेटा मिलना किसी काल्पनिक कहानी से कम नहीं है। सतयुग में ऐसी कई कहानियां हुईं हैं, जिन्होंने श्रवण कुमार के चरित्र को चरितार्थ किया है। यहां हम आपको एक ऐसी ही कहानी के बारे में बताएंगे, जिसने अपनी मां के प्रति अटूट प्यार को दिखाते हुए एक अनोखी चरण पादुका बनवाई है।  

PunjabKesari

यह बात आपको सुनने में आम लग रही होगी, लेकिन इस चरण पादुका की खासियत है कि बेटे ने इसे अपने शरीर की चमड़ी काटकर बनवाया है। बताया जा रहा है कि ये मामला उज्जैन में ढांचा भवन में रहने वाले रौनक गुर्जर परिवार के यहां का है। व्यक्ति की इस हरकत के सामने आने पर लोग काफी हैरान हुए। उज्जैन में इन दिनों भगवत कथा हो रही है, जहां  पर व्यक्ति कथा करने वाले जितेंद्र महाराज के पास पहुंचा।

PunjabKesari

उसने महाराज से कहा रामायण से प्रेरित होकर मां के लिए चमड़ी काटकर खड़ाऊ बनवाए हैं। बात सुनकर मां निरुला गुर्जर ने अपने बेटे रौनक को आंखों में आंसू लिए ढेर सारा आशीर्वाद दिया है और प्रेम से बेटे द्वारा बनवाई चप्पल को पहना।

PunjabKesari

बता दें कि ये गुर्जर एक समय पर हिस्ट्री शीटर बदमाश हुआ करता था। जेल से आने के बाद उसने अपने आप को बदल दिया। प्रॉपर्टी बिजनेस के साथ सामाजिक और धार्मिक काम भी शुरु कर दिए। इसी के चलते वह भागवत कथा करवा रहा है। इसी बीच उसने अपनी जांघ की चमड़ी से चप्पल बनवाकर मां के चरणों में भेंट की।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!