पाक में लगे ‘जय श्री राम' और 'हर हर महादेव’ के नारे, अत्यचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिंदू

Edited By vasudha,Updated: 10 Aug, 2021 08:27 AM

slogans of jai shri ram and har har mahadev raised in pakistan

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर लगातार बढ़ रहे हमलों के विरोध में लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं। हिन्दू समाज के लोगों ने रविवार को  कराची में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे भी लगाए गए। प्रदर्शन में हिन्दू समुदाय के...

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर लगातार बढ़ रहे हमलों के विरोध में लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं। हिन्दू समाज के लोगों ने रविवार को  कराची में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे भी लगाए गए। प्रदर्शन में हिन्दू समुदाय के अलावा सिख, ईसाई, पारसी सहित अन्य  तबके के लोग भी शामिल थे। 

PunjabKesari
 प्रदर्शनकारियों ने कराची की सड़कों पर भगवा झंडा भी लहराया और ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ लिखी तख्तियां भी लहराईं।  कराची के प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रामनाथ मिश्र महाराज ने कहा कि रहीम यार खान में जैसे गणेश मंदिर में गुंडों ने तोड़फोड़ की, हम उसकी सख़्त निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे इस्लाम धर्म के खिलाफ बुरा करने वाले को मौत की सजा या उम्र कैद मिलती है, वैसे ही हमारे धर्म के खिलाफ बुरा-भला करने वालों को भी सज़ा मिलनी चाहिए।

PunjabKesari

बता दें कि मध्य पाकिस्तान में नाराज भीड़ द्वारा पिछले सप्ताह बुरी तरह क्षतिग्रस्त किए गए एक मंदिर को मरम्मत के बाद हिंदू समुदाय को सौंप दिया गया है। लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग कस्बे में बुधवार को एक गणेश मंदिर पर भीड़ ने हमला किया था। भीड़ ने एक स्थानीय मदरसे में कथित तौर पर पेशाब करने के लिए गिरफ्तार किए गए आठ वर्षीय हिंदू लड़के को अदालत द्वारा रिहा करने के विरोध में मंदिर पर हमला किया था।

PunjabKesari
पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। आधिकारिक अनुमान के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। हालांकि, समुदाय के मुताबिक देश में 90 लाख से अधिक हिंदू रहते हैं। पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है, जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं। वे अक्सर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत करते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!