कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल बुधवार को दुनिया को अलविदा कह गए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पटेल एक ऐसे कामरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र थे जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। सोनिया ने कहा कि पटेल का पूरा जीवन कांग्रेस को समर्प
नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल बुधवार को दुनिया को अलविदा कह गए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पटेल एक ऐसे कामरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र थे जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। सोनिया ने कहा कि पटेल का पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था।

सोनिया गांधी ने एक शोक संदेश में कहा कि अहमद पटेल के जाने से मैंने एक ऐसा सहयोगी खो दिया है जिनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था। उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थीं।''

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अपने सहयोगी अहमद पटेल के निधन पर शोक प्रकट करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं। बता दें कि 71 साल के पटेल कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। पटेल के बेटे फैजल ने ट्वीट पिता के निधन का जानकारी दी। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।


आज भयानक रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान 'निवार', तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा तेजी से
NEXT STORY