भारत में हुई टेस्ला की एंट्री: मॉडल Y के साथ इलेक्ट्रिक कारों का नया दौर होगा शुरू, कीमत, वेरिएंट, रेंज जानें हर डिटेल

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 02:18 PM

tesla india launch mumbai showroom y electric cars

आज भारत की कार इंडस्ट्री के लिए एक खास दिन है, क्योंकि मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी आधिकारिक मौजूदगी दर्ज कराई है। टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। इस साल के...

नेसनल डेस्क: आज भारत की कार इंडस्ट्री के लिए एक खास दिन है, क्योंकि मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी आधिकारिक मौजूदगी दर्ज कराई है। टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। इस साल के अंत तक दिल्ली में भी दूसरा शोरूम खुलने की योजना है। मुंबई का यह शोरूम टेस्ला की भारत में पहली आधिकारिक मौजूदगी है। इससे पहले कंपनी भारत में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब पहली बार ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को नजदीक से देख, समझ और अनुभव कर सकेंगे। यह शोरूम लगभग 3,000 वर्गफुट में फैला है और भारत के पहले Apple Store के पास स्थित है। इस शोरूम के माध्यम से ग्राहक टेस्ला की कारों के विभिन्न वेरिएंट्स की जानकारी ले सकेंगे, बुकिंग कर सकेंगे और कस्टमाइज़ेशन भी कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम ग्राहक इस शोरूम का दौरा अगले हफ्ते से कर पाएंगे, जबकि कार की पहली डिलीवरी अगस्त के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

टेस्ला की पहली कार होगी Model Y

भारत में टेस्ला की पहली लॉन्च होने वाली कार Model Y होगी। यह बैटरी से चलने वाली क्रॉसओवर एसयूवी कंपनी की मुख्य पेशकश होगी। कंपनी ने इसे अपनी भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। Model Y दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी – Long Range Rear-Wheel Drive (RWD) और Long Range All-Wheel Drive (AWD)। RWD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है, जबकि AWD वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये है। RWD मॉडल फुल चार्ज पर 574 किलोमीटर तक की रेंज देता है और यह 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं AWD वेरिएंट की रेंज 527 किलोमीटर है और यह 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है। ये दोनों वेरिएंट भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उच्च प्रदर्शन और लग्जरी का विकल्प माने जा रहे हैं।

PunjabKesari

अगली कार होगी Tesla Model 3

टेस्ला की अगली कार भारत में Model 3 हो सकती है, जिसे कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार माना जाता है। इसमें उच्च क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी लगी है और यह Standard Range, Long Range, और Performance जैसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। Model 3 की रेंज लगभग 507 किलोमीटर प्रति चार्ज हो सकती है और यह Performance वेरिएंट 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। अमेरिका में Model 3 की कीमत लगभग 25.99 लाख रुपये है, लेकिन भारत में टैक्स और ड्यूटी के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 40 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।

PunjabKesari

टेस्ला की भारत में टेस्टिंग और भविष्य की योजना

अब तक टेस्ला की आठ कारों को भारत में टेस्टिंग की अनुमति मिल चुकी है। कंपनी ने 9 टेस्ट यूनिट्स और लगभग 10 लाख डॉलर के मर्चेंडाइज भारत भेजे हैं। फिलहाल, टेस्ला चीन से गाड़ियां इम्पोर्ट कर रही है और भारत सरकार की नई EV मैन्युफैक्चरिंग स्कीम में शामिल नहीं हुई है। इसलिए निकट भविष्य में टेस्ला की भारत में कोई फैक्ट्री खोलने की संभावना कम है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!