कश्मीरी युवाओं से बोले अजहरुद्दीन, पत्थरबाजी से नहीं होगा किसी का भला

Edited By ,Updated: 27 Apr, 2017 11:28 AM

stone pelting would not help anyone  mohammad azharuddin

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि पथराव करने से जम्मू-कश्मीर का भला नहीं होने वाला और राज्य के युवकों को अपनी ऊर्जा रचनात्मक कामों में लगानी चाहिए।

श्रीनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि पथराव करने से जम्मू-कश्मीर का भला नहीं होने वाला और राज्य के युवकों को अपनी ऊर्जा रचनात्मक कामों में लगानी चाहिए। उन्होंने राज्य के लोगों तक पहुंचने के लिए एक राजनीतिक पहल करने की भी वकालत की। क्रिकेटर से नेता बने अजहरुद्दीन ने यहां से 55 किलोमीटर दूर बारामुला जिले में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, एक राजनीतिक पहल करनी चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको ऐसी समस्याओं (हिंसा) का सामना करते रहना पड़ेगा।’’ अजहरुद्दीन और अभिनेत्री दीया मिर्जा यहां सेना द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव जश्न-ए-बारामुला के संबंध में उत्तरी कश्मीर के शहर में थे। इस उत्सव का समापन आज हुआ। क्रिकेटर ने कहा कि कश्मीर के युवाओं को पथराव से लाभ नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से पथराव के खिलाफ हूं। ईश्वर ने आपको जवानी दी है लेकिन आप पथराव करके इसे बर्बाद कर रहे हैं। आप क्या हासिल करेंगे? आप एक साल, दो साल पत्थर फेंकेंगे, इसके बाद क्या होगा? आप अपनी युवावस्था कुछ अच्छे काम में लगाओ, अपनी प्रतिभा निखारो और शिक्षा प्राप्त करो क्योंकि इससे आपको पता चलेगा कि क्या सही है और क्या गलत है।’’ उन्होंने कहा कि जब लोग पढ़ते-लिखते नहीं है तो उनको किसी के द्वारा गलत राह दिखाने का खतरा होता है।

कश्मीरी क्रिकेटर परवेज रसूल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीरी युवक प्रतिभावान है लेकिन उन्हें उचित मार्गदर्शन की जररत है।अजहरुद्दीन ने कहा कि रसूल ने शुरुआत कर दी है, मैं चाहता हूं कि दूसरे लोग इसमें शामिल हों और अगर आप अच्छा खेलते हो तो कोई आपको रोक नहीं सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिंसा मुद्दों का हल नहीं होती।  उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप (सुरक्षा के लिए) यहां खर्च होने वाले सेना के बजट को लें, अगर इसे हिंसा ना होने पर किसी और चीज पर खर्च किया जाए तो इससे कमाल हो जाएगा।’’ अजहरद्दीन ने मीडिया को भी सलाह दी कि वह कश्मीर के बारे में सकारात्मक चीजें दिखाए और युवाओं की एक ही तरह की छवि दिखानेे से बचे।

क्रिकेटर गौतम गंभीर के हाल ही में ट्वीट विवाद पर अजहर ने कहा कि वह उनका निजी बयान था और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए लेकिन जब कोई कुछ कहना चाहता है तो आप उसे रोक नहीं सकते। गंभीर ने हाल ही में एक ट्वीट कर कश्मीर घाटी में चुनाव के दौरान श्रीनगर में सीआरपीएफ जवानों का समर्थन किया था जिन पर पथराव किया गया था।  अजहरद्दीन ने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना कश्मीर में युवाओं को अपने साथ जोडऩे के लिए जबर्दस्त प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी इससे अधिक प्रयास नहीं कर सकता। सेना किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। उनका काम सभी की, पूरे भारत की रक्षा करना है। हमें ऐसी कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए सेना की सराहना करनी चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!