छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Apr, 2024 10:41 PM

chhattisgarh 16 naxalites surrender in bijapur district

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को 16 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम है।

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को 16 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर 16 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि आज आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में आठ लाख रुपये के इनामी पीएलजीए बटालियन नंबर एक का सदस्य अरुण कड़ती (21) और पांच लाख रुपये का इनामी माटवाड़ा एलओएस कमांडर रमेश ऊर्फ मुन्ना हेमला (42) भी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली कड़ती के खिलाफ इस वर्ष 30 जनवरी को सुकमा जिले के टेकलगुडम में सुरक्षाबलों पर हमले की घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की जान चली गई थी तथा 14 अन्य घायल हो गए थे। रमेश के खिलाफ पुलिस दल पर हमला करने और ग्रामीणों की हत्या समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 42 स्थाई वारंट लंबित हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई है तथा सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार उन्हें सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!