तमिलनाडु: बेटे की चाहत में 17 दिन की बच्ची को पिता ने जिंदा दफनाया

Edited By Yaspal,Updated: 06 Nov, 2019 06:05 PM

tamil nadu father buried alive 17 day old girl in want of son

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के तिरुकोविलुर के नजदीत अथनदामारुथुर गांव में रहने वाले 29 साल के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने अपनी 17 दिन की बेटी को जिंदा दफना दिया था। पुलिस के मुताबिक, “बच्ची को मारने की यह उसकी...

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के तिरुकोविलुर के नजदीत अथनदामारुथुर गांव में रहने वाले 29 साल के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने अपनी 17 दिन की बेटी को जिंदा दफना दिया था। पुलिस के मुताबिक, “बच्ची को मारने की यह उसकी दूसरी कोशिश थी। इससे पहले जब बच्ची तीन दिन की थी तब भी उसने हत्या की कोशिश की, लेकिन रिश्तेदारों ने रोक लिया।

आरोपी का नाम डी वरदराजन है, जो वदामारुथुर गांव का किसान है। उसने 15 महीने पहले पास के गांव की सौंदर्या से शादी की थी। इसके बाद से वह अथनादामारुथुर के अपने खेत में रह रहे थे। 17 दिन पहले पुड्डुचेरी के जिपमर अस्पताल में जब सौंदर्या ने एक बेटी को जन्म दिया तो वरदारजन काफी निराश हो गया।

मंगलवार सुबह 12.30 जब सौंदर्या बच्ची को दूध पिलाने के बाद सो गई तो वरदराजन उसे लेकर खेनपन्नाई के तलहटी पहुंचा। यह स्थान उसके घर से 500 मीटर दूर है। यहां उसने एक गड्ढा खोदा और बच्ची को जिंदा दफना दिया। सुबह के चार बजे जब सौंदर्या की नींद खुली तो वह बेटी को न पाकर चौंक गई। वह मदद के लिए चिल्लाने लगी।

वरदराजन ने जब अपना अपराध स्वीकार कर लिया तो जोड़े के रिश्तेदारों और गांव वालों ने तिरुकोविलूर पुलिस को सूचना दी। बच्ची के शव को पुलिस के सामने बाहर निकाला गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पूरा विश्वास था कि उसका बेटा ही होगा।

वरदराजन ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों से कहा था कि यदि उसके यहां बेटी ने जन्म लिया तो वह उसे नहीं रखेगा। लेकिन परिवार हमारे खिलाफ हो गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 315 और 498ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!