हाईकोर्ट का नया फरमान- दफ्तर में निजी काम के लिए यूज किया मोबाइल तो जा सकती है जॉब

Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Mar, 2022 05:23 PM

tamilnadu madras high court mobile phone phones in office

तमिलनाडु  की एक अदालत ने नया फरमान जारी किया है। अदालत का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर के समय में निजी काम के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इतना ही नहीं कोर्ट ने इस बारे में तमिलनाडु सरकार से नियम-कायदे बनाने के लिए भी कहा है।

 चेन्नई: तमिलनाडु  की एक अदालत ने नया फरमान जारी किया है। अदालत का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर के समय में निजी काम के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इतना ही नहीं कोर्ट ने इस बारे में तमिलनाडु सरकार से नियम-कायदे बनाने के लिए भी कहा है।

दरअसल, मदुरै में स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है जिसमें उसने बताया कि उन्हें दफ्तर के काम के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पाया गया था. इस वजह से विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया था. इसके खिलाफ उन्होंने अदालत में याचिका लगाते हुए मांग की थी कि उनका निलंबन आदेश रद्द करने का विभाग को आदेश दिया जाए। 

वहीं इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम याचिका के विस्तार में जाने से ही इंकार कर दिया है।  उन्होंने कहा कि यह आजकल बहुत आम बात हो गई है कि सरकारी कर्मचारी दफ्तर के काम के दौरान निजी काम के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, यह अच्छा चलन नहीं है इसलिए सरकारी कर्मचारियों को इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। इसके साथ ही अदालत ने याचिका लगाने वाली महिला कर्मचारी को राहत देने से इंकार कर दिया। 
  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!