Edited By Rohini Oberoi,Updated: 02 Oct, 2025 11:24 AM

शादियों के सीज़न में सोशल मीडिया पर एक ऐसा अनोखा वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसने नेटिज़न्स के बीच ज़बरदस्त दिलचस्पी और बहस छेड़ दी है। इस वीडियो में एक दूल्हा शादी की रस्मों से पहले ही अपनी दुल्हन के साथ लिप-लॉक करता नज़र आ रहा है वो भी कैमरे...
नेशनल डेस्क। शादियों के सीज़न में सोशल मीडिया पर एक ऐसा अनोखा वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसने नेटिज़न्स के बीच ज़बरदस्त दिलचस्पी और बहस छेड़ दी है। इस वीडियो में एक दूल्हा शादी की रस्मों से पहले ही अपनी दुल्हन के साथ लिप-लॉक करता नज़र आ रहा है वो भी कैमरे के सामने। वीडियो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि दूल्हे को 'इतनी भी क्या जल्दी थी'।
मैरिज गार्डन के कमरे में 'प्री-वेडिंग रोमांस'
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की गहमागहमी और तैयारियों के बीच दूल्हा और दुल्हन मैरिज गार्डन के एक कमरे में पहुँचते हैं। वहाँ दोनों के बीच अचानक रोमांस शुरू हो जाता है।
-
वीडियो की ख़ासियत: दूल्हा अपनी दुल्हन को पकड़कर लिपलॉक करने लगता है और दुल्हन भी इसमें पूरी तरह से शामिल होती है।
-
चौंकाने वाला पल: सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान उनके साथ कैमरामैन की टीम मौजूद थी। कैमरा टीम ने दोनों के इस 'प्राइवेट मोमेंट' को शूट करना जारी रखा।
यह सारा नज़ारा शादी की मुख्य रस्मों के शुरू होने से पहले का बताया जा रहा है और अब यही वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का कारण बन गया है।
यूज़र्स ने लिए मज़े, तो कुछ ने जताया विरोध
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं:
-
समर्थन और मज़ाक: कुछ लोग इसे आधुनिक कपल्स की ओपन माइंडेडनेस और प्यार का इज़हार बता रहे हैं। मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “यह तो प्री-वेडिंग लिपलॉक शूट है!”, तो वहीं किसी ने कहा, “भाई थोड़ी देर और रुक जाता तो क्या ही हो जाता।”
-
विरोध: वहीं कई यूज़र्स ने इसे परंपरा और मर्यादा के खिलाफ बताया। उनका कहना है कि शादी से पहले इस तरह कैमरे के सामने निजी पलों को दिखाना सही नहीं है।
यह वीडियो ksdshoot नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।