Edited By Parveen Kumar,Updated: 07 Dec, 2024 11:14 PM
![the laborer became a millionaire in one day he was so happy that he cried](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_23_14_0731599483-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की हीरो की नगरी में तीन दिन चली हीरा नीलामी का आज अंतिम दिन था। इस दिन भी बम्पर नीलामी हुई और एक खास हीरा ने सबका ध्यान खींचा।
नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की हीरो की नगरी में तीन दिन चली हीरा नीलामी का आज अंतिम दिन था। इस दिन भी बम्पर नीलामी हुई और एक खास हीरा ने सबका ध्यान खींचा। 32 कैरेट 80 सेंट का एक शानदार जेम्स क्वालिटी का हीरा, जो पन्ना के स्वामीदीन पाल को मिला था, 6 लाख 76 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार रुपये में नीलाम हुआ। इस हीरे को पन्ना के व्यापारी सतेंद्र जड़िया ने खरीदा।
स्वामीदीन पाल ने खुशी जताते हुए कहा कि इस धन से वह अपने बच्चों के लिए घर और खेती की जमीन खरीदेंगे। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए किसी सपने जैसा है।
नीलामी के बारे में जानकारी
हीरा अधिकारी रवि पटेल के मुताबिक, नीलामी के आखिरी दिन 22 ट्रे में 25 नग हीरे नीलाम के लिए रखे गए थे। नीलामी में पन्ना, सूरत, गुजरात, राजस्थान सहित कई जगहों के व्यापारी शामिल हुए। इस बार व्यापारियों का उत्साह बहुत अधिक था। स्वामीदीन ने बताया कि यह हीरा उन्हें बड़ी मेहनत के बाद मिला था और अब इसकी बिक्री से जो रकम मिलेगी, उससे वह अपने परिवार का भविष्य सुधारने की योजना बना रहे हैं।
स्वामीदीन की खुशी और भविष्य के बारे में
स्वामीदीन ने कहा, "मेरे बच्चों के पास घर नहीं था, न ही खेत थे। अब जो पैसा मिलेगा, उससे मैं उनके लिए घर और खेती की जमीन लूंगा। यह सब एक सपना जैसा है, लेकिन अब मुझे यकीन हो रहा है। मेरे पास जो थोड़ी सी ज़मीन है, उस पर मैं खेती करता रहूंगा।" यह घटना स्वामीदीन के जीवन में एक बड़ा मोड़ लेकर आई है और उनके परिवार के लिए एक नई उम्मीद की किरण बन गई है।