Bank Timings Change: बैंकिंग टाइमिंग में बड़ा बदलाव! अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन खुलेंगे बैंक?

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 08:49 AM

bank timings change banking sector work life balance 5 day work week

बैंकिंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए वर्क-लाइफ बैलेंस हमेशा बड़ी चुनौती रहा है। लंबे घंटों की ड्यूटी, लगातार बढ़ते काम और ग्राहकों का दबाव—इन सबके बीच अब बैंक यूनियनों ने सरकार के सामने आधिकारिक रूप से एक बड़ा प्रस्ताव रख दिया है। मांग साफ है—हर...

नेशनल डेस्क: बैंकिंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए वर्क-लाइफ बैलेंस हमेशा बड़ी चुनौती रहा है। लंबे घंटों की ड्यूटी, लगातार बढ़ते काम और ग्राहकों का दबाव—इन सबके बीच अब बैंक यूनियनों ने सरकार के सामने आधिकारिक रूप से एक बड़ा प्रस्ताव रख दिया है। मांग साफ है-हर शनिवार और रविवार बैंक पूरी तरह बंद रहें, यानी पूरे देश में केवल सोमवार से शुक्रवार तक 5-दिन का वर्क वीक लागू किया जाए। फिलहाल, केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहते हैं, पर पांच दिनी हफ्ते की मांग वर्षों से उठती रही है। अब यह मांग एक बार फिर तेज हो गई है, और सरकार के दरवाज़े पर दस्तक दे चुकी है।

क्या बदल सकता है बैंकिंग सिस्टम?

यूनियनों के मुताबिक, यदि 5-दिन का वर्क वीक लागू होता है तो…
-बैंक केवल सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे
-कर्मचारियों को हर शनिवार–रविवार लगातार दो दिन साप्ताहिक अवकाश मिलेगा
-काम के घंटों में रोज़ाना करीब 40 मिनट की बढ़ोतरी की जा सकती है ताकि कुल कार्य समय संतुलित रहे

AIBOC का तर्क है कि यह बदलाव कर्मचारियों को राहत देगा, मनोबल बढ़ाएगा और आधुनिक बैंकिंग सिस्टम की ओर एक बड़ा कदम होगा।

सरकार देरी क्यों कर रही है?

कई लोग मान रहे थे कि स्टाफ की कमी इस फैसले में रुकावट है। लेकिन सरकार ने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया है। मिनिस्ट्री के अनुसार—पब्लिक सेक्टर बैंकों के 96% पद भरे हुए हैं। स्टाफ स्ट्रेंथ 5-दिन वर्क वीक में किसी भी तरह बाधा नहीं है। यानी देरी की असली वजह अभी भी साफ नहीं है, लेकिन प्रस्ताव पूरी तरह विचाराधीन जरूर है।

 नई व्यवस्था कब लागू होगी?

फिलहाल इसकी कोई अंतिम तारीख घोषित नहीं की गई है। सरकार और RBI दोनों को प्रस्ताव पर अंतिम मंजूरी देनी होगी। संभावना है कि— अगले वित्तीय वर्ष, यानी अप्रैल 2026 के बाद ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। तब तक के लिए पुरानी व्यवस्था ही जारी रहेगी—दूसरा और चौथा शनिवार बैंक हॉलिडे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!