180 किलोग्राम वजनी पुलिसवाला अब दिखता है ऐसा, जताई ये इच्छा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Mar, 2018 03:35 PM

the policeman weighing 180 kilograms now looks like this

मध्य प्रदेश के इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत को अपने मोटापे की वजह से लेखिका शोभा डे के मजाक का पात्र बनना पड़ा था। शोभा डे का यह मजाक उनके लिए वरदान साबित हुआ अब उनको देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये वही इंस्पेक्टर दौलतराम है। बीते साल बैरियाटिक सर्जन डॉ....

मुंबईः मध्य प्रदेश के इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत को अपने मोटापे की वजह से लेखिका शोभा डे के मजाक का पात्र बनना पड़ा था। शोभा डे का यह मजाक उनके लिए वरदान साबित हुआ अब उनको देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये वही इंस्पेक्टर दौलतराम है। बीते साल बैरियाटिक सर्जन डॉ. मुफ्फजल लकड़ावाला ने सैफाई हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी की थी जिसके बाद उनका 65 किलोग्राम वजन कम हो गया है। मुंबई में रूटीन चेकअप से लिए पहुंचे जोगावत ने कहा कि अभी उनका 30 किलो वजन और कम होना है। इसके बाद वे अपनी बड़ी बहन शोभा डे से मिलेंगे। अभी उनका वजन 115 किलो है और वो डॉक्टरों के हिसाब से ही डाइट ले रहे हैं।
PunjabKesari
उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर शोभा डे उनका मजाक न उड़ाती तो उनकी जिदंगी इस कद्र नहीं बदलती। उन्होंने कहा कि वे शोभा से मिलकर घुटनों के बल बैठकर उनका धन्यवाद करना चाहते हैं। वहीं शोभा ने भी कहा कि उनको इंस्पेक्टर दौलतराम से मिलकर खुशी होगी। बता दें कि शोभा डे ने पिछले साल फरवरी में ट्विटर पर इंस्पेक्टर दौलतराम की फोटो पोस्ट करके महाराष्ट्र पुलिस का मजाक उड़ाया था, इस पर महाराष्ट्र पुलिस ने कहा था कि यह हमारे महकमे का अधिकारी नहीं है। शोभा डे के इस ट्वीट के बाद दौलतराम खुद सामने आए थे और बताया कि वे खाना खा-खा कर मोटे नहीं हुए बल्कि एक बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लेखिका की खूब खिंचाई की थी। शोभा के इस पोस्ट पर काफी विवाद हुआ था। डॉ. मुफ्फजल लकड़ावाला ने उनका मुफ्त इलाज किया था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!