हाथ में त्रिशूल, बैल पर सवार महेश बाबू! राजामौली की ‘वाराणसी’ से सुपरस्टार का जबरदस्त लुक हुआ वायरल

Edited By Updated: 16 Nov, 2025 12:56 AM

the superstar s stunning look from rajamouli s  varanasi  goes viral

एसएस राजामौली और महेश बाबू की अगली मेगा-फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है।

नेशनल डेस्कः एसएस राजामौली और महेश बाबू की अगली मेगा-फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित एक भव्य इवेंट में इस फिल्म का टाइटल, टीज़र और स्टार्स का पहला लुक लॉन्च किया गया। फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में नज़र आएंगे।

 महेश बाबू का रौद्र अवतार – बैल पर सवार, हाथ में त्रिशूल!

फिल्म के पोस्टर और टीज़र में महेश बाबू को एक बेहद शक्तिशाली और तीखे लुक में दिखाया गया है। वे बैल पर सवार हैं, हाथ में विशाल त्रिशूल लिए हुए और चेहरे पर युद्ध का जोश और रौद्र रूप। राजामौली ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा—“महेश बाबू, वाराणसी में रुद्र के रूप में।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)


उनका यह लुक आते ही इंटरनेट पर छा गया है। ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर #MaheshBabu और #VaranasiMovie टॉप ट्रेंड में हैं। फैंस इसे महेश बाबू के करियर का सबसे बड़ा और बोल्ड लुक बता रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज भी दमदार लुक में

इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मौजूद रहे। प्रियंका का लुक आधुनिक और पौराणिक दोनों का मिश्रण है। पृथ्वीराज को एक शक्तिशाली योद्धा-स्तर के किरदार में दिखाया गया है। दोनों के किरदारों के बारे में अभी राजामौली ने रहस्य बनाए रखा है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।

कहानी में पौराणिक पावर + भारतीय इतिहास का संगम

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘वाराणसी’ राजामौली की अब तक की सबसे बड़ी स्केल की फिल्म होगी। कहानी में भारतीय पौराणिक कथाओं, विशेषकर शिव और हनुमान से जुड़े संदर्भ दिखाए जाएंगे। टीज़र में हनुमान की एक छोटी लेकिन बेहद शक्तिशाली झलक देखने को मिलेगी। यात्रा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट तक पहुंचती है—जहां रुद्र (महेश बाबू) की पहली झलक दर्शकों को देखने को मिलती है। फिल्म का विजुअल स्टाइल ‘आरआरआर’ से भी बड़ा और अधिक भव्य बताया जा रहा है।

‘वाराणसी’ की रिलीज – 2027 में थिएटर्स में धमाका

पोस्टर के अनुसार, फिल्म 2027 में रिलीज होगी। हालांकि, सटीक रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। राजामौली ने कहा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा को ए

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!