Gmail पर ‘Unsubscribe’ बटन बन रहा खतरा, क्लिक किया तो लग सकता है बड़ा चूना!

Edited By Updated: 19 Jun, 2025 04:46 PM

the unsubscribe button on gmail is becoming dangerous

आजकल हर किसी की Gmail में रोज़ाना ढेरों प्रमोशनल ईमेल्स आते हैं। इनमें से कई हम जानबूझकर नहीं खोलते, लेकिन जब इनसे परेशान होकर 'Unsubscribe' बटन पर क्लिक करते हैं तो लगता है कि हमने कोई समझदारी का काम किया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यही बटन...

नेशनल डेस्क: आजकल हर किसी की Gmail में रोज़ाना ढेरों प्रमोशनल ईमेल्स आते हैं। इनमें से कई हम जानबूझकर नहीं खोलते, लेकिन जब इनसे परेशान होकर 'Unsubscribe' बटन पर क्लिक करते हैं तो लगता है कि हमने कोई समझदारी का काम किया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यही बटन अब आपके लिए एक नया साइबर खतरा बनता जा रहा है। साइबर अपराधी अब 'Unsubscribe' के नाम पर लोगों की जानकारी चुराकर उन्हें ठगने का नया तरीका अपना चुके हैं। अगर आप भी ऐसे ईमेल्स में आए लिंक पर क्लिक कर रहे हैं, तो एक क्लिक में आपकी सुरक्षा दांव पर लग सकती है।

कैसे काम करता है 'Unsubscribe' स्कैम?

इस नए स्कैम में साइबर ठग सबसे पहले आपको एक फर्जी प्रमोशनल या न्यूज़लेटर ईमेल भेजते हैं। यह ईमेल देखने में असली जैसा लगता है, जिससे आप यह सोचने लगते हैं कि आप किसी वेबसाइट से जुड़ गए हैं। जैसे ही आप इस ईमेल के 'Unsubscribe' लिंक पर क्लिक करते हैं, वह लिंक दो काम करता है:

  1. आपकी ईमेल एक्टिव है या नहीं, इसकी पुष्टि करता है

  2. आपकी जानकारी को ट्रैक करके आगे फंसाने की तैयारी करता है

इस तरह स्कैमर्स को यह साफ पता चल जाता है कि आपने ईमेल खोला है और अब आप अगले शिकार बन सकते हैं।

ट्रैकिंग कोड बन रहा जाल

ज्यादातर फर्जी ईमेल्स में जो 'Unsubscribe' लिंक दिया होता है, उसमें एक ट्रैकिंग कोड छिपा होता है। जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो स्कैमर्स को आपकी एक्टिविटी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपके पास और भी फेक जॉब ऑफर, इनाम जीतने के झांसे, डिस्काउंट कूपन या बैंक से जुड़े संदिग्ध मेल्स आने लगते हैं। कुछ मामलों में, इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप में मालवेयर भी इंस्टॉल हो सकता है, जिससे आपकी संवेदनशील जानकारी जैसे पासवर्ड या बैंक डिटेल्स आसानी से चोरी की जा सकती है।

खुद को कैसे रखें सुरक्षित?

इस खतरे से बचने के लिए आपको कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी होंगी:

1. अनजान ईमेल्स से दूरी बनाए रखें

अगर किसी अंजान कंपनी या व्यक्ति से ईमेल आए, तो उसमें मौजूद किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

2. स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें

जीमेल में ऐसे मेल को 'स्पैम' मार्क कर दें, जिससे भविष्य में ऐसे ईमेल्स आपकी इनबॉक्स में न आएं।

3. Hide My Email जैसे टूल्स का उपयोग करें

ऐसे टूल्स आपकी असली ईमेल ID को छिपाते हैं, जिससे आपकी पहचान सुरक्षित रहती है।

4. एंटीवायरस और ऐप्स को अपडेट रखें

अपने मोबाइल और कंप्यूटर में इंस्टॉल किए गए सभी सुरक्षा सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें।

5. सोच-समझकर ही किसी लिंक पर क्लिक करें

किसी भी मेल या लिंक पर क्लिक करने से पहले दो बार सोचें – क्या यह मेल वास्तव में भरोसेमंद है?

क्यों जरूरी है सतर्क रहना?

ऑनलाइन ठगी अब केवल OTP या कॉल तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब ईमेल के जरिये भी ठग सक्रिय हो चुके हैं। आपके एक क्लिक से स्कैमर्स को आपकी मौजूदगी का पता चल जाता है और फिर आप उनका अगला निशाना बन सकते हैं। इसलिए तकनीक का इस्तेमाल करते समय जागरूक रहना बेहद जरूरी है। 'Unsubscribe' बटन तभी दबाएं जब मेल वाकई किसी जानी-पहचानी वेबसाइट या कंपनी से आया हो।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!