सरकार के इस कदम से होगी 5000 करोड़ की बचत, 10 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

Edited By Yaspal,Updated: 24 Dec, 2019 06:19 AM

this step of the government will save 5000 crores

मोदी सरकार एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अगर सरकार की यह कोशिश सफल रही तो पेट्रोल 10 रुपए लीटर तक सस्ता हो सकता है। यही नहीं, आपका पेट्रोल खर्च 10 फीसदी तक कम हो सकता है। सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने में 5000 करोड़ रुपए तक की बचत होगी

बिजनेस डेस्कः मोदी सरकार एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अगर सरकार की यह कोशिश सफल रही तो पेट्रोल 10 रुपए लीटर तक सस्ता हो सकता है। यही नहीं, आपका पेट्रोल खर्च 10 फीसदी तक कम हो सकता है। सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने में 5000 करोड़ रुपए तक की बचत होगी। भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए यह बड़ा कदम साबित हो सकता है।
PunjabKesari
दरअसल, सरकार देशभर में मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल लाने की तैयारी में है। इसके लिए बकायदा रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को खत लिखा है। उन्होंने खत में प्रधान से अनुरोध किया है कि वह देशभर में मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल उपलब्ध कराएं।
PunjabKesari
सरकार के इस कदम से प्रदूषण में 30 फीसदी तक की कमी आ सकती है। मिथेनॉल की कीमत 20 रुपए प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल पहले ही मिथेनॉल ब्लेंडड फ्यूल बना रही है, इसमें 15 फीसदी मिथेनॉल और 85 फीसदी पेट्रोल है।
PunjabKesari
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने बताया कि M15 पर 65,000 किमी का ट्रायल रन पूरा कर लिया है। नीति आयोग ने बताया कि फ्यूल में 15 फीसदी मीथेन ब्लेंड करने पर 2030 तक 100 अरब डॉलर की बचत हो जाएगी।
PunjabKesari
ट्रायल के तौर पर पुणे में 15 फीसदी मिथेनॉल मिले हुए पेट्रोल से गाड़ियां चलाई गई। खबरों के मुताबिक, पुणे में मारुति और हुंडई गाड़ियों में मिथेनॉल मिला पेट्रोल डालकर ट्रायल किया गया। सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है, उससे लगता है कि जल्द ही देशभर के पेट्रोल पंपों पर मिथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल मिलने लगेगा।
PunjabKesari
बता दें कि फिलहाल पेट्रोल में इथेनॉल मिलाया जाता है। लेकिन मिथेनॉल के मुकाबले इथेनॉल बहुत महंगा है। इथेनॉल की कीमत करीब 40 रुपए प्रति लीटर है, जबकि मिथेनॉल 20 रुपए लीटर में आती है। मिथेनॉल कोयले से बनता है, जबकि इथेनॉल गन्ने से बनाया जाता है।
PunjabKesari
जहां तक मिथेनॉल की आपूर्ति की बात है तो सरकार इंपोर्ट पर विचार कर रही है। चीन, मेक्सिको और मिडिल ईस्ट से मिथेनॉल को इंपोर्ट किया जा सकता है। वहीं, देश में राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर (RCF), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन (GNFC) और असम पेट्रोकेमिकल जैसी कंपनियों के क्षमता विस्तार की तैयारियां भी चल रही हैं।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!