TMC नेता दुर्गा पूजा समितियों के जरिए अपने काले धन को सफेद कर रहे हैं : BJP

Edited By shukdev,Updated: 12 Aug, 2019 08:34 PM

through durga puja committees tmc leaders black money doing white

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा समितियों को आयकर नोटिस जारी होने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई आलोचना पर भाजपा ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का एक तबका चिटफंड घोटाले से अर्जित धन को पूजा समितियों के जरिए...

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा समितियों को आयकर नोटिस जारी होने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई आलोचना पर भाजपा ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का एक तबका चिटफंड घोटाले से अर्जित धन को पूजा समितियों के जरिए सफेद बनाने में जुटा है। बनर्जी ने कई दुर्गा पूजा समितियों को आयकर विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस पर रविवार को केंद्र की आलोचना की थी और कहा था कि त्योहारों को किसी भी तरह के कर से मुक्त रखा जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस केंद्र में भाजपा नीत सरकार के खिलाफ 13 अगस्त को धरने पर बैठेगी। तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने यह भी आरोप लगाया था कि भाजपा राज्य की दुर्गा पूजा समितियों का नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा,‘अगर आयकर विभाग दुर्गा पूजा समितियों में धन के प्रवाह को देखता है तो इसमें नुकसान क्या है। कुछ पूजा समितियों में वरिष्ठ तृणमूल नेता और मंत्री अहम पदों पर हैं तथा वे इसका इस्तेमाल चिटफंड घोटाले और ‘कट मनी' से बनाए गए काले धन को सफेद बनाने में कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस को भय है कि अब इस कड़ी का खुलासा हो जाएगा।'

उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों पर बनर्जी की चिंता को ‘घड़ियाली आंसू' करार दिया और कहा कि अगर उन्हें इन समितियों की इतनी ही चिंता है तो तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने अनेक बार राज्य में मोहर्रम के लिए दुर्गा पूजा से जुड़े आयोजनों को रोकने की कोशिश क्यों की। सिन्हा ने आरोप लगाया कि बनर्जी हिन्दुओं की भावना पर ध्यान रखने की जगह मुसलमानों के तुष्टीकरण में ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं। 

बाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जब भी कोई वित्तीय लेद-देन होता है तो कुछ नियमों का पालन आवश्यक होता है। उन्होंने कहा, ‘दुर्गा पूजा समितियों को भी नियम का पालन करने की आवश्यकता होती है। ममता बनर्जी को ऐसी चीजों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए जिनके बारे में उन्हें समझ नहीं है, इसकी जगह उन्हें अपनी पार्टी को दुरुस्त करने पर समय लगाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के लिए समय खत्म होता जा रहा है।' 

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा पूजा समितियों का नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रही है और पूजा समितियों को आयकर विभाग से नोटिस भिजवा रही है, ताकि वे (समितियां) भगवा दल के समक्ष समर्पण कर दें। घोष ने चटर्जी के आरोप से इनकार किया। बनर्जी ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘आयकर विभाग ने दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली कई समितियों को नोटिस जारी कर उन्हें कर चुकाने को कहा है। हमें अपने सभी राष्ट्रीय त्योहारों पर गर्व है। ये त्योहार सबके लिए हैं और हम नहीं चाहते कि किसी भी पूजा महोत्सव पर कर लगाया जाए।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!