आज देश के चौकीदारों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी (पढ़ें 31 मार्च की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 31 Mar, 2019 05:36 AM

today prime minister modi will address the chowkidars of the country

लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज देश के चौकीदारों को संबोधित करेंगे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज देश के चौकीदारों को संबोधित करेंगे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी को चौकीदार चोर की संज्ञा दी है। इसके पलटवार में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आगे चौकीदार शब्द जोड़कर इसे देश के चौकीदार का अपमान करार दिया था।
PunjabKesari
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे। वह यहां दो चुनावी जनसभाओँ को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर सवा बारह बजे नगीना के केएम इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा करेंगे, इसके बाद वह बागपत के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वह गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में रैली को संबोधित करेंगे।
PunjabKesari
दिल्ली कांग्रेस की ओर से शुरू होगी हाथ के साथ यात्रा
दिल्ली कांग्रेस की ओर से आज से ‘हाथ के साथ यात्रा’ शुरू की जायेगी जिसमें शामिल पार्टी के 1000 साइकिल सवार कार्यकर्ता 27 विधान सभा इलाकों का दौरा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के मार्गदर्शन में हो रही इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव करेंगे।
PunjabKesari
आज रांची में होगी महागठबंधन की बैठक
महागठबंधन में शामिल दलों झाविमो, झामुमो और कांग्रेस की आज बैठक होगी। इस बैठक में तीनों पार्टियां साझा रणनीति पर चर्चा करेंगी। कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा इसकी घोषणा पूर्व में ही हो चुकी है। अब महागठबंधन दलों के द्वारा भाजपा को शिकस्त देने के लिए साझा रणनीति पर आज रांची में विचार विमर्श किया जायेगा।
PunjabKesari
देश के सरकारी और निजी बैंक आज भी खुले रहेंगे
देश के सरकारी और निजी बैंक वैसे तो हर रविवार को बंद रहते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन आज यानी रविवार है और देश के सरकारी बैंक खुले रहेंगे। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बीते दिनों एक सर्कुलर भी जारी किया था। दरअसल, 31 मार्च फाइनेंशियल ईयर (वित्त वर्ष) का आखिरी दिन होता है। इस दिन बैंकों में क्लोजिंग का काम होता है। इसलिए सरकारी लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है।
PunjabKesari
आज आयकर रिटर्न भरने का अंतिम दिन
वित्तीय वर्ष समाप्त होने में महज एक दिन का वक्त रह गया है। इन 24 घंटों में कुछ जरूरी कार्य जरूर कर लें, इसके बाद मौका नहीं मिलने वाला है। इसमें 2017-18 के आयकर रिटर्न, आइटीसी का मिलान के अलावा पैन कार्ड से आधार को लिंक करना जैसे काम शामिल हैं।  जो करदाता 31 अगस्त 2018 तक अपनी रिटर्न दाखिल कराने से चूक गए है, वे आज अधिकतम 10 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ रिटर्न फाइल कर सकते हैं। इसके बाद रिटर्न का मौका नहीं मिलेगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।
PunjabKesari
खेल
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल बेंगलोर चैलेंजर्स (शाम 4 बजे)
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (रात 8 बजे)
PunjabKesari
फुटबॉल: हीरो सुपर कप-2019 फुटबॉल टूर्नामैंट
फुटबॉल : प्रीमियर लीग मैच 2018/19
बैडमिंटन : एच.एस.बी.सी. बी.डब्ल्यू.एफ. वर्ल्ड टूर-2019

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!